Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया में एक कार्यक्रम में पहुंचे यूपी सरकार के मंत्री अनिल राजभर ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा है. इस दौरान मीडिया से बातचीत में पश्चिम बंगाल में रामनवमी के दिन हुए बवाल को लेकर सीएम ममता बनर्जी द्वारा दिए गए बयान कि इसके पीछे बीजेपी का हाथ है के सवाल पर विपक्ष को और ममता बनर्जी को निशाने पर लेते हुए योगी के मंत्री ने जमकर हमला बोला है.
योगी के मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि जम्मू कश्मीर में अब शांति देखने के बाद पश्चिम बंगाल की जनता जागरूक हो गयी है. विपक्ष इस बात को समझ गया है अब उसके पास कोई रास्ता नहीं बच रहा है तो पश्चिम बंगाल को जम्मू कश्मीर बनाना चाह रहे है. अगर ममता बनर्जी को पता था कि कौन लोग दंगा कराने वाले हैं तो उनको पहले ही क्यों नहीं अरेस्ट कर लिया? इस दंगे को रोकने के लिए पहले ही क्यों नहीं इंतजाम कर लिया.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये पूरी तरह से विपक्ष ममता बनर्जी को आगे करके बहुत ही प्रायोजित तरीके से भगवान श्रीराम के जन्मदिन रामनवमी पर निकाले गए जुलूस को इन्होंने निशाना बनाया. इतना ही नहीं वहां पर दंगा कराकर प्रदेश और देश में एक तुष्टिकरण की राजनीति की मंशा से इस कार्यक्रम को इन लोगों ने आगे बढ़ाया. इस लिए मैं फिर कह रहा हूँ कि देश को और खासतौर पर पश्चिम बंगाल के लोगों को यह समझना पड़ेगा कि पश्चिम बंगाल में पूरा विपक्ष मिलकर दूसरा कश्मीर बनाने का विपक्ष प्रयास कर रहा है. यही नहीं यूपी के योगी सरकार के मंत्री अनिल राजभर ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी की सरकार पर दंगे को लेकर कार्रवाई करने में भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की सरकार द्वारा कार्रवाई के नाम पर एक तरफा हिंदुओं पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर उनको जेल भेजा जा रहा है.