International Day of Yoga 2024: गोंडा जिले के पीएसी ग्राउंड में आयोजित दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर और गोंडा जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने दीप प्रचलित कर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया. वहीं योग शिक्षक आदर्श मिश्रा द्वारा कैबिनेट मंत्री सभी अधिकारियों कर्मचारियों और हजारों लोगों को योगाभ्यास कराके योग के बारे में जानकारी दी गई.


योग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों और योग शिक्षक को कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इसके साथ ही गोंडा जिले में जिला प्रशासन की तरफ से कराए गए कार्यों को लेकर ट्रांसफॉर्मिंग गोंडा के नाम से बनाई गई बुक भी भी विमोचन किया. मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने नीट पेपर को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और बड़ा बयान देते हुए कहा कि कहीं ना कहीं सरकार को बदनाम करने के लिए विपक्ष के लोगों ने साजिश से पेपर लीक करवाया है और किसके कहने पर पेपर लीक करने वाले आरोपी को बिहार में गेस्ट हाउस में रुकने दिया गया यह भी जांच का विषय है.


नीट पेपर लीक को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना 


वहीं लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को मिली सीट को लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जैसे अंधे के हाथ बटेर लग जाता है वैसे ही राहुल गांधी के हाथ थोड़ा बटेर लग गया है. नीट पेपर लीक को लेकर राहुल गांधी की तरफ से सरकार पर उठाए गए सवाल को लेकर कहा कि दुर्भाग्य है कि राहुल गांधी जैसे लोग देश की राजनीति में हैं, जिनको जमीन का कुछ पता नहीं है.


राहुल गांधी को घेरा


अनिल राजभर ने कहा कि राहुल गांधी थोड़ा देर कर ले सच्चाई सामने आ जाएगी और राहुल गांधी उनके मित्र लोग पीएम मोदी के विरोध में इतने अंधे हो गए हैं कि वह देश का कब विरोध करने लगते हैं उनको पता नहीं चलता है. वहीं दिल्ली में पानी संकट को लेकर कहा कि देश की जनता ने देख लिया कि किस तरीके से टैंकर माफियाओं की और आम आदमी पार्टी के नेताओं के संबंध है. पूरा गांधी परिवार कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी के सभी नेता जमानत पर हैं, कुछ लोग जेल में है.


ये भी पढ़ें: सैलून में बाल कटवा रहे पति ने नहीं उठाया फोन, नाराज बीवी ने घर पहुंचते ही ईंट मारकर फोड़ा सिर