UP Politics: अमेरिका दौरे पर गए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. बीजेपी लगातार राहुल गांधी पर विदेश की धरती पर भारत का अपमान करने का आरोप लगा रही है. इस बीच योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने भी कांग्रेस नेता पर जमकर जुबानी हमला बोला है. राजभर ने कहा कि राहुल गांधी देश के गौरव के खिलाफ बयानबाजी के लिए है जाने जाते हैं. .
एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान यूपी के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने राहुल गांधी के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि वो (राहुल गांधी) भारत को अपमानित करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं. भारत के गौरव के विपरीत ही वह बोलने के लिए जाने जाते हैं.
राहुल गांधी के बयान पर निशाना
अनिल राजभर ने आरक्षण को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि राहुल गांधी को आरक्षण का विरोध, दलितों का विरोध और पिछड़ों का विरोध विरासत में मिला है और बीते दिनों अमेरिका में कार्यक्रम के दौरान दिल की बात उनकी जुबान पर आ गई कि वह आरक्षण को खत्म कर देंगे. जहां एक तरफ संपूर्ण विश्व भारत की बढ़ती ताकत को देख रहा है वहीं विदेश में जाकर राहुल गांधी भारत को अपमानित करने का काम कर रहे हैं.
यूपी के मंत्री ने अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की सांसद इलहान उमर से राहुल गांधी की मुलाकात पर भी तंज कसा और कहा- अमेरिका के उन सांसदों से राहुल गांधी को मिलने का अवसर नहीं मिला जो भारत के लिए प्रगतिशील सोच रखते हैं. लेकिन उन्होंने उस सांसद से जरूर मुलाकात की जिसने भारत के जम्मू कश्मीर को लेकर विवादित बयान दिया है. जो अक्सर भारत के खिलाफ जहर उगलने के लिए जानी जाती हैं. यही असली हकीकत है कि राहुल गांधी भारत के खिलाफ विचार रखने वालों का हमेशा समर्थन करते रहे हैं.
अनिल राजभर ने सिखों को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि हम सिख भाइयों का अभिनंदन करना चाहते हैं जिस तरह से सिख भाइयों ने दिल्ली में अपनी आवाज बुलंद की. सिख देश का गौरव हैं उनकी पगड़ी और कड़े के संबंध में बिना सोचे समझे कह देना, कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा . दरअसल सच्चाई तो यह है कि आजाद हिंदुस्तान में एक बार सिख भाइयों की पगड़ी उतारी गई थी वह 1984 का सिख दंगा था, जिस जख्म को कभी भुलाया नहीं जा सकता. यह कहना गलत नहीं होगा कि राहुल गांधी का बयान बेशर्मी से भरा है और उनका अमेरिका दौरा भी बेशर्मी से भरा है.
मायावती का चौंकाने वाला खुलासा, अखिलेश ने फोन उठाना कर दिया था बंद, बताया- क्यों तोड़ा SP से गठबंधन?