चंदौली. योगी सरकार में मंत्री और प्रवक्ता अनिल राजभर ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओपी राजभर पर निशाना साधा है. चंदौली के सकलडीहा में एक कार्यक्रम के दौरान अनिल राजभर ने ओपी राजभर पर जमकर हमला किया. अनिल राजभर ने आरोप लगाया कि ओपी राजभर को कभी अपने समाज से मतलब नहीं रहा.


उन्होंने कहा, "ओपी राजभर का दागदार चेहरा बेनकाब हो गया है. सैयद सलार गाजी के खानदान और खून से समझौता करने वाले को कभी न तो सुहेलदेव और न ही राजभर समाज माफ करेगा."


बता दें कि साल 2017 के चुनाव में ओपी राजभर की पार्टी सुभासपा और बीजेपी ने मिलकर चुनाव लड़ा था. बीजेपी सरकार में राजभर को कैबिनेट मंत्री बनाया गया था. हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले राजभर ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ लिया था.


मिलकर चुनाव लड़ेंगी सुभासपा और एआईएमआईएम


बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी की इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) और राजभर की सुभासपा यूपी विधानसभा का चुनाव मिलकर लड़ेंगी. इसी सिलसिले में ओवैसी और राजभर की लखनऊ में मुलाकात भी हुई थी.


ये भी पढ़ें:



लव जिहाद कानून: राजनाथ सिंह ने की योगी सरकार की तारीफ, पूछा- धर्मांतरण की जरूरत क्यों?


लव जिहाद कानून पर रार, पूर्व IAS अधिकारियों की सीएम योगी को चिट्ठी, "घृणा की राजनीति का केंद्र बना यूपी"