यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) नजदीक आते ही राजनीतिक दलों का एक दूसरे पर हमला शुरू हो गया है. योगी सरकार में मंत्री अनिल राजभर (Anil Rajbhar) ने सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर (OP Rajbhar) पर बड़ा हमला बोला है. अनिल ने ओपी राजभर और बाहुबली मुख्तार अंसारी की मुलाकात को लेकर कटाक्ष किया है. अनिल राजभर ने ओपी राजभर को 'असलम राजभर' कहा है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) उन्हें आगे कर मुख्तार अंसारी को चुनाव जीताना चाहती है.
"ओमप्रकाश ने की राजभर समाज की बेइज्जती"
अनिल राजभर ने तंज कसते हुए कहा कि ओपी राजभर और अखिलेश ने मऊ में नकली रैली की थी. मऊ की धरती पर मैं असली रैली करूंगा. वाराणसी पहुंचे अनिल राजभर ने आगे कहा, "ओम प्रकाश ने राजभर समाज की बेज्जती की है क्योंकि उन्होंने मंच से राजभर को शराबी कहा. उसी मंच पर अखिलेश यादव ताली बजा रहे थे. जिस मंच से राजा सुहेलदेव के अपमान की बात होती है, पीड़ा होती है.
"2022 में ज्यादा मजबूती से बनाएंगे सरकार"
अनिल ने ये भी कहा कि हम रैली का जवाब महारैली से देंगे. पूरा विपक्ष मिलकर भी हमारे और बीजेपी के सामने खड़ा नहीं हो सकता. जिस तरह से 2017 में सरकार बनाई उससे भी ज्यादा बड़ी मजबूती से हम 2022 में सरकार बनाएंगे. वही, ओमप्रकाश राजभर द्वारा अनिल राजभर को राजनीति का बच्चा कहे जाने के प्रश्न पर मंत्री ने कहा कि 2022 में पता लग जाएगा कि कौन बच्चा है और कौन क्या है.
ये भी पढ़ें: