Asim Arun on Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के इन्वेस्टर्स समिट पर दिए गए बयान पर समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण (Asim Arun) ने पलटवार किया है. असीम अरुण ने कहा कि अगर अखिलेश यादव कानून-व्यवस्था (Law and Order) और इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान देते, जो गुंडागर्दी सपा के लोग करते थे, वह ना होने देते तो अच्छा विकास कर सकते थे. अखिलेश यादव ने यह मौका खो दिया. असीम अरुण ने कहा कि योगी जी के नेतृत्व में सरकार ने इसको समझा. आज अपराध और भ्रष्टाचार पर हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति है. सुरक्षा-व्यवस्था आज बेहतर हुई है या नहीं इसके लिए आज किसी को आंकड़े दिखाने की जरूरत नहीं है. आज सब लोग इसको अनुभव कर रहे हैं.

 

असीम अरुण ने कहा कि अखिलेश यादव आलोचना कर रहे हैं कि अगर उसमें कुछ अच्छी बात होगी तो हम उसको ग्रहण कर लेंगे, फिलहाल हम लोग पूरे मनोयोग के साथ उत्तर प्रदेश को सुरक्षित बना चुके हैं. अब पूरी तरीके से संपन्न बनाने के लिए काम कर रहे हैं. सपा नेता शिवपाल यादव के लंका दहन बयान पर असीम अरुण ने कहा, 'यह 2022 में वह स्वयं देख चुके हैं 2019 में देख चुके हैं. आज हर वर्ग का वोटर बहुत होशियार है. वह सरकार की नीतियों और प्रयास को देखता है. बीजेपी ने पिछले चार चुनाव में यूपी में जनता का आशीर्वाद प्राप्त किया है. इसी से हमारा मनोबल बढ़ रहा है और इससे अच्छा काम कर रहे हैं.'


सपा के जेल भरो आंदोलन पर यह बोले असीम अरुण
गुंडों और अपराधियों की जगह कहां है बिल्कुल जेल में और सरकार का भी यही अभियान है कि जेल में गुंडे और अपराधी होने चाहिए समाजवादी पार्टी इसमें सहयोग करेगी तो बड़ी अच्छी बात है. वहीं समाज कल्याण विभाग की तरफ से आज आयोजित इन्वेस्टर्स सम्मिट को लेकर असीम अरुण ने कहा कि योगी जी ने इस बात को समझा है की हेवी इंडस्ट्री तो आ रही है लेकिन अगर एक छोटी इंडस्ट्री जो जनजाति क्षेत्र में काम कर रहे हैं 5000 रुपये का भी इन्वेस्टमेंट करता है तो वह भी महत्वपूर्ण है वह भी कुछ परिवारों को रोजगार दे रहा है. आज हम उनका एक इन्वेस्टर सम्मिट कर रहे हैं जो एससी एसटी वर्ग से आते हैं निवेशक जो समाज के कल्याण के लिए काम करते हैं उनके लिए आज समाज कल्याण विभाग डिक्की के साथ मिलकर यह समिट कर रहे हैं हमें उम्मीद है कि इसमें भी नए इन्वेस्टमेंट आएंगे.

 

ये भी पढ़ें-