UP Minister Ashish Patel: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री आशीष पटेल ने गुरुवार को कहा कि वो अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे, उन्हें पद से हटा दिया जाए इसके लिए वो तैयार है. उनका ये बयान पिछले बयान से एकदम पलट है जिसमें उन्होंने पीएम मोदी के निर्देश पर इस्तीफा देने का दावा किया था. इससे एक दिन पहले उन्होंने अपनी जान को खतरा होने का आरोप भी लगाया था.
गुरुवार को आशीष पटेल ने अपने आवास पर पत्रकारों से कहा, “जो लोग डरे हुए हैं और जिन्होंने कुछ गलत किया है, वे इस्तीफा दें. यदि आप मुझे हटाना चाहते हो तो हटा दें, लेकिन मैं इस्तीफा नहीं दूंगा.” तकनीकी शिक्षा मंत्री ने इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एक बार फिर एसटीएफ पर निशाना साधा. उन्होंने नाटकीय अंदाज में कहा, “आपका नाम ‘स्पेशल टास्क फोर्स’ है। मेरा नाम आशीष पटेल है. आप लोगों के पैर में गोली मारा करते हैं, यदि आपमें ताकत है तो मैं आपको मेरे सीने पर गोली मारने की चुनौती देता हूं.” मंत्री ने एसटीएफ पर अपने हमले के संदर्भ का खुलासा नहीं किया.
खुद पर लगे आरोपों को बताया साजिश
इससे पहले आशीष पटेल ने ने ‘एक्स’ पर 15 दिसंबर को लिखे पोस्ट में कहा था, “सामाजिक न्याय की लड़ाई के लिए अपना दल माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में और गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में 2014 में राजग का हिस्सा बना. जिस दिन माननीय प्रधानमंत्री आदेश देंगे, मैं एक सेकेंड भी देर किए बगैर मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा.” आशीष पटेल ने शिक्षा विभाग में प्रोन्नति में हुई अनियमितताओं के आरोपों को अपने खिलाफ षड़यंत्र बताया और इसमें अपने खिलाफ षड़यंत्र कर रहे वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों का नाम तक लिया था.
अपना दल (एस) के इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्र सरकार में राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल भी शामिल हुईं. उन्होंने भी इस दौरान जमकर हमला बोला और कहा कि वो षड़यंत्रों से नहीं डरेंगी. इन षड़यंत्रों का संगठन की ताकत से जवाब दिया जाएगा. किसी कार्यकर्ता के खिलाफ षड़यंत्र को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और षड़यंत्रकारियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
बता दें कि यह विवाद तब पैदा हुआ जब अपना दल (कमेरावादी) की नेता और कौशांबी की सिराथू सीट से सपा विधायक पल्लवी पटेल ने तकनीकी शिक्षा विभाग में विभागाध्यक्षों की नियुक्तियों में अनियमितताओं का आरोप लगाया. पल्लवी पटेल ने इस मुद्दे पर विधानसभा में विरोध भी किया.
लखनऊ मर्डर: शादी के 2 महीने बाद ही पत्नी ने छोड़ा था घर, अरशद की सास ने किया चौंकाने वाला खुलासा