Ashish Patel Meet CM Yogi: उत्तर प्रदेश में चल रही सियासी हलचल के बीच कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है. जानकारी के अनुसार कल 3 जनवरी (शुक्रवार) की शाम को आशीष पटेल मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे, जहां दोनों के बीच करीब आधे घंटे की मुलाकात हुई. ये मुलाकात ऐसे समय में हुई, जब एक दिन पहले ही आशीष पटेल ने प्रेस कान्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री पर निशाना साधा था और यूपी सरकार के अधिकारियों पर सवाल खड़े कर दिए थे. 


सूत्रों के मुताबिक, सीएम योगी ने आशीष पटेल से पूरे मामले की जानकारी ली है और उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. उन्होंने इस मामले पर आगे कोई बयानबाजी नहीं करने की भी सलाह दी. मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद आज आशीष पटेल दिल्ली भी पहुंच रहे हैं. माना जा रहा है कि वो दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे.


पल्लवी पटेल के आरोपों के बाद गरमाई सियासत
दरअसल, अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल ने प्रौद्योगिकी विभाग में नियमों का उल्लंघन कर पैसे लेकर पदोन्नति किए जाने के आरोप लगाए थे. इसके बाद से मामला तूल पकड़ता जा रहा है. आशीष पटेल ने इन आरोपों को अपने खिलाफ साजिश बताया था. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने प्रदेश सरकार और अधिकारियों पर भी खुलकर आरोप लगाए और इस्तीफा देने से इनकार कर दिया था. 


सीएम योगी पर साधा था निशाना
आशीष पटेल ने यूपी के सीएम को चुनौती देते हुए कहा कि जो लोग डरे हुए हैं और जिन्होंने कुछ गलत किया है वो इस्तीफा देते हैं. अगर आप मुझे हटाना चाहते हैं तो हटा दें, लेकिन मैं इस्तीफा नहीं दूंगा. उन्होंने यूपी एसटीएफ को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आपका नाम ‘स्पेशल टास्क फोर्स’ है और मेरा नाम आशीष पटेल है. आप लोगों के पैर में गोली मारा करते हैं, यदि आपमें ताकत है तो मैं आपको मेरे सीने पर गोली मारने की चुनौती देता हूं. 


वहीं, इस पूरे विवाद में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की भी एंट्री हो गई है. उन्होंने भी इस दौरान जमकर निशाना साधा और कहा कि वो षड़यंत्रों से नहीं डरेंगी. इन षड़यंत्रों का संगठन की ताकत से जवाब दिया जाएगा. किसी कार्यकर्ता के खिलाफ षड़यंत्र को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और षड़यंत्रकारियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. 


आगरा में औरंगजेब की हवेली पर चला बुलडोजर तो भड़के अखिलेश यादव, ASI से कर दी ये मांग