राज्यपाल तक पहुंचा आशीष पटेल का मामला, सपा विधायक पल्लवी ने राजभवन में की मुलाकात, कर दी बड़ी मांग
अपना दल कमेरावादी की नेता और सपा विधायक पल्लवी पटेल ने राज्यपाल आनंदीबेन पटले से मुलाकात करके मंत्री आशीष पटेल के विभाग में हुई पदोन्नति को निरस्त करने की मांग की है.
Ashish Patel News: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और अपना दल (सोनेलाल पटेल) के नेता आशीष पटेल पर लगे आरोपों का मामला अब गहराता जा रहा है. अपना दल कमेरावादी की नेता और राज्य स्थित सिराथू से समाजवादी पार्टी की विधायक पल्लवी पटेल ने इस मामले में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की है.
मुलाकात के दौरान पल्लवी ने राज्यपाल को एक पत्र भी सौंपा है. इसमें उन्होंने लिखा है -पत्र के माध्यम से उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा एप्लाइड साइंस एवं हयूमैनिटीज सेवा संघ द्वारा अवगत कराया गया है कि प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा भ्रष्टाचारयुक्त असंवैधानिक कार्यवाही करते हुए विभागाध्यक्ष के पद पोन्नति के माध्यम से भर दिए गए हैं जो नियमानुसार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सीधी भर्ती के माध्यम से भरे जाने थे.
पटेल ने अपने पत्र में लिखा है कि अतः आपसे आग्रह है कि कृपया प्राविधिक शिक्षा के छात्रों एवं शिक्षकों के हितों को दृष्टिगत रखते हुए इस विभागीय भ्रष्टाचार के विरुद्ध SIT गठित करते हुए जिम्मेदार एवं दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए दंडित करें एवं 09-12-2024 को DPC के माध्यम से दिए गए शासनादेश को तत्काल निरस्त करने का कष्ट करें.
Indian Railway का बड़ा फैसला, यूपी में इस रूट पर बनेगा रिंग रेल, ये 6 जिले होंगे कनेक्ट
शीतकालीन सत्र में पहली बार सामने आया था मुद्दा
बता दें उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान ही यह मुद्दा उठा था. तब भी पल्लवी पटेल ने गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि मंत्री को बचाने के लिए उन्हें सदन में बोलने नहीं दिया जा रहा है. उधर, आशीष पटेल का कहना है कि उनके खिलाफ मीडिया ट्रायल हो रहा है. मंगलवार को एक फेसबुक पोस्ट में उन्होंने सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी का नाम लिखते हुए गंभीर आरोप लगाए थे.
आशीष ने यहां तक कहा कि अगर सरकार चाहे तो उनके खिलाफ सीबीआई की जांच करा ले.