Basti News: बस्ती जनपद के प्रभारी और योगी सरकार में मंत्री आशीष पटेल विकास कार्यों की समीक्षा करने पहुंचे थे. मंत्री आशीष पटेल ने कार्यकर्ताओं और जिले के अधिकारियो के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सरकर की योजनाओं की जमीनी हकीकत जानी और जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. सर्किट हाउस में मंत्री आशीष पटेल ने मीडिया से मुखातिब हुए पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया.


मंत्री ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री ने इस लायक समझा कि बस्ती जनपद का प्रभारी बनाया है ऐसे में वे सरकार के द्वारा चल रही योजनाओं को सही ढंग से पूरा करने का निर्देश उन्होंने आज बैठक में दिया है. दिल्ली की नवागत मुख्यमंत्री आतिशी को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के पास अब कोई चेहरा नहीं रहा है, और उनका जो एजेंडा था वो अब नही रह गया है. जनता को भ्रमित करने का काम अब आम आदमी पार्टी कर रही है. अरविंद केजरीवाल ने रिमोट से चलने वाला मुख्यमंत्री बनाया है और अब दिल्ली की सरकार रिमोट कंट्रोल से चलेगी.


'जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही सरकार'
सुप्रीम कोर्ट के द्वारा बुलडोजर को लेकर दिए गए आदेश पर मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि, डॉक्टर भीम राव अंबेडकर के बनाए गए संविधान के तहत जो भी कानून बनाए गए है अगर उस दायरे में बुलडोजर आता है तो उस हिसाब से सरकार कार्रवाई करेगी. मगर संविधान के तहत उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को बचाने के लिए जो भी विधि संवत कार्रवाई होगी वो सरकार कर रही है.


मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि, सरकार ने गांव की सूरत बदल दी है, लोकतंत्र में जो भी कानून के तहत कार्रवाई होनी चाहिए वो सरकार कर रही है चाहे भ्रष्टाचार में उनके ही सरकार के अधिकारी या कर्मचारी लिप्त ही क्यों न हो. सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर सौ फीसदी काम कर रही है. मंत्री ने कहा कि देश में डबल इंजन की सरकार है और जनता के हित में जो भी काम करने चाहिए वो सरकार कर रही है. जहां कुछ कमी रहती है उसे दूर करने का प्रयास भी करती है.


मंत्री आशीष पटेल ने मोदी सरकार के द्वारा लाए जाने वाले कानून वन नेशन वन इलेक्शन के सवाल पर कहा कि निश्चित तौर पर ये देश के हित में फैसला होगा. इसका लाभ देश की जनता को मिलेगा. कहा कि इस कानून के समर्थन में अपना दल केंद्र सरकार के साथ खड़ी है और आने वाले समय में वन नेशन वन इलेक्शन कानून को सर्व सम्मति से संसद में पास करवाने में पूरा सहयोग करेगी.


ये भी पढ़ें: Kanpur Dehat: घर से मंदिर जाने लिए निकली चार बच्चियां रहस्यमयी ढंग से लापता, पुलिस बच्चियों की तलाश में जुटी