UP News: बूथ सशक्तिकरण अभियान के सिलसिले में हरदोई (Hardoi) पहुंची शहरी विकास मंत्री आशुतोष टंडन (Ashutosh Tondon) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधा. उन्होंने अखिलेश पर वार करते हुए कहा कि वह निश्चिंत रहें क्योंकि प्रदेश मजबूत हाथों में है. यह उनके कार्यकाल का उत्तर प्रदेश नहीं रहा है और आने वाले 5 वर्षों में प्रदेश अग्रणी राज्य बनने जा रहा है. राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वह भ्रमित और निराश हैं और विदेशों में जाकर देश की बदनामी करा रहे हैं.
उन्होंने विधानसभा में विपक्ष के नेता अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वह निश्चिंत रहें क्योंकि प्रदेश सबल हाथों में है. पिछले 5 वर्षों में यूपी ने उल्लेखनीय काम किया है. कानून व्यवस्था सुधरी है केंद्र और प्रदेश की योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है. वहीं, हार्दिक पटेल के बीजेपी में शामिल होने की खबरों पर उन्होंने कहा कि बीजेपी एक बड़ा दल है और पीएम नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर लोग पार्टी में आ रहे हैं. जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है और जो शामिल हो रहे हैं वे बीजेपी को मजबूती प्रदान कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Agra Peacock Rescue: 50 फीट गहरे बोरवेल में फंसे मोर को किया गया रेस्क्यू, बाद में आशियाने पर छोड़ा
वहीं, सोनिया गांधी को ईडी द्वारा जारी किए गए नोटिस पर उन्होंने कहा कि संस्था संवैधानिक तरीके से काम कर रही है. इसमें राजनीतिक दलों का दखल नहीं होता है. उन्होंने कहा कि सरकार का अपराध और अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस है. उन्होंने यह दावा किया कि यूपी से संगठित अपराध का सफाया हो चुका है और लगभग दो हजार करोड़ की बिल्डिंग माफियाओं से खाली कराई गई है जिसेस अपराधियों की कमर टूट चुकी है.
ये भी पढ़ें: Ballia News: नाले के निर्माण को लेकर इंजीनियर ने ठेकेदार को दिया अल्टीमेटम, कहा- 10 जून से पहले नहीं बना तो...