Meerut News Today: उत्तर प्रदेश सरकार में समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण आज शनिवार (4 जनवरी) को लोक संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मेरठ पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने योगी सरकार की शिक्षा को लेकर उठाए गए कदमों और महाकुंभ की तैयारियों की जमकर सराहना की.


मीडिया से बातचीत करते हुए राज्यमंत्री असीम अरुण ने बीजेपी सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं है. जीवन में किसी भी बेटी या बेटे को आगे बढ़ना तो शिक्षा ग्रहण करना जरूरी है.  उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में सरकारी स्कूलों का कायाकल्प हुआ है.


सरकारी स्कूलों को लेकर किया ये दावा
योगी सरकार में राज्यमंत्री असीम अरुण ने कहा, "आज मुझे इस बात की संतुष्टि होती है कि जब एडमिशन का सीजन होता है, तब प्रदेश के बहुत सारे सरकारी स्कूलों में एडमिशन का क्लोज का बोर्ड लगाना पड़ता है." उन्होंने दावा किया कि करीब 1 करोड़ 10 लाख छात्रों को हमारी सरकार स्कॉलरशिप दे रही है. साथ- साथ आने वाले समय में उच्च शिक्षा और कौशल विकास के लिए लगातार काम हो रहा है.


असीम अरुण ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सबसे शक्ति है, यहां की युवा जनसंख्या. उन्होंने कहा कि अगर युवा शक्ति शिक्षित है तो ताकत है. इस बात को ध्यान में रखते हुए हम सबको काम करना है. असीम अरुण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हम सबको निर्देश दिया है कि शिक्षा, उच्च शिक्षा और कौशल विकास को मिला कर चलना है. 


महाकुंभ आधुनिक टेक्नॉलोजी का प्रयोग
महाकुंभ की तैयारियों को लेकर मंत्री असीम अरुण ने कई बड़े दावे किए. उन्होंने कहा कि महाकुंभ जल्द ही शुरू होने वाला है. इसबार के महाकुंभ पर्यावरण का ख्याल रखा गया है और व्यवस्थाओं पर खास ध्यान दिया गया है. जैसे इस बार महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए के डीजिटल टेक्नॉलोजी का खास ख्याल रखा गया है. जैसे अगर कोई कुंभ में जाएगा तो गूगल मैप्स या अन्य टेक्नॉलोजी का बेहतर इस्तेमाल कर पायेंगे.


मंत्री असीम अरुण ने बताया कि इस बार महाकुंभ में एआई कैमरे लगाए हैं, जिससे अगर कोई खो जाता है तो उसे ढूंढ़ने में आसानी हो. श्रद्धालुओं को असुविधा ना हो इसलिए, लोगों को कम से कम पैदल चलना पड़े. स्नान के लिए जाने वाले लोगों के लिए चेंज रुम बनाए जा रहे हैं.


'महाकुंभ का आयोजन होगा सफल'
असीम अरुण कहा कि महिलाओं के लिए महिलाओं के चेंज रुम बनाए जा रहे हैं और बुनियादी सुविधाओं का विकसित किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि महाकुंभ में आप सभी का स्वागत है, साल 2019-20 में कुंभ का आयोजन बहुत सफल रहा था. इस बार का महाकुंभ और भी सफल रहेगा. मंत्री असीम अरुण ने दौरान मोबाइल बुक वैन का शुभारंभ किया गया.


ये भी पढ़ें: BJP विधायक बोले- 'यूपी में मुख्यमंत्री की नहीं सुनते अधिकारी, हकीकत बयां कर रहा हूं'