Prayagraj Murder Case: उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण (Asim Arun) ने प्रयागराज (Prayagraj) के उमेश पाल (Umesh Pal Murder Case) हत्याकांड को लेकर यूपी सरकार की तरफ से की जा रही कार्रवाई पर कहा कि योगी सरकार ने पिछले 6 वर्षों में माफियाओं को मिट्टी में मिलाने का काम किया है. असीम अरुण अलीगढ़ में बंजारा समाज के समरसता सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस दौरान असीम अरुण ने कहा कि एक माफिया को सपना आया कि वह चुनौती दे सकता है तो उत्तर प्रदेश सरकार और उत्तर प्रदेश पुलिस ने उसको स्वीकार किया है. गोली का जवाब गोली से दिया है.


असीम अरुण ने कहा, 'ऐसी घटनाएं दोबारा ना हों. ऐसी घटना जिन्होंने की है उस पर कानून के सामने ऐसा हिसाब हो कि उनकी पुश्तें भी याद करें. ऐसी कार्रवाई हो रही है. इसमें गिरफ्तारी भी हुई है. जहां पर पुलिस के ऊपर गोली चलाई गई. पुलिस ने बहादुरी से उस गोली का जवाब गोली से दिया है. लेकिन यह समझिए माफिया वो व्यक्ति है जिसके एक हाथ में हथियार है और दूसरे हाथ में नोट की गड्डी है. माफिया को आर्थिक रूप से भी नष्ट करना जरूरी है.' अलीगढ़ के बड़े अपराधी तेजवीर सिंह गुड्डू जिसको पिछली सरकारों ने पाला-पोसा उसको सजा हुई है और अन्य केस में भी सजा होगी. अलीगढ़ सुरक्षित हुआ है और आगे बढ़ेगा. 


लोकसभा चुनाव की तैयारी पर यह बोले असीम अरुण
असीम अरुण ने कहा कि बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हो रही है. हम किसी भी समूह को वोट बैंक के रूप में अपने अधिकार के रूप में नहीं देखते. हम हर व्यक्ति से हमेशा अनुरोध करते हैं. हर चुनाव में अपने काम के लिए आगे जाते हैं जो पीछे का काम है उसको बताते हैं. उत्तर प्रदेश में पिछला चार चुनाव देख लीजिए, बीजेपी की डबल इंजन की सरकार का रिपोर्ट कार्ड देखते हुए जनता का भरपूर समर्थन मिला. 80 में से 80 सीटें हमारा टारगेट है.


ये भी पढ़ें -


'सिंदूर और बिंदी लगाने वाली मुस्लिम महिलाएं इस्लाम के खिलाफ', शहाबुद्दीन रजवी ने जारी किया फतवा