UP Politics: कैबिनेट मंत्री असीम अरुण ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य को हास्यास्पद बातें करने का शौक है. मंत्री असीम अरुण ने स्वामी प्रसाद मौर्य के राम मंदिर पर बयानबाजी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि स्वामी प्रसाद मौर्य समाज को तोड़ने के लिए विवादित बयान देते हैं. लेकिन पीएम मोदी की सबका साथ सबका विकास की नीति के आगे स्वामी प्रसाद मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाएंगे. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होना सभी के लिए गर्व की बात है.


'प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में विपक्ष को मिले न्योता'


राम मंदिर बनने की खुशी घर-घर देखने को मिलेगी. मंत्री असीम अरुण ने 22 जनवरी को होने वाला रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में विपक्ष को न्योता देने की मांग की. उन्होंने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को गैर राजनीतिक कार्यक्रम बताया. मंत्री ने कहा कि कार्यक्रम में विपक्ष भी योगदान दे सकता है. उन्होंने मोदी सरकार को हराने के लिए लोकसभा चुनाव से पहले बने विपक्षी गठबंधन पर भी चुटकी ली. असीम अरुण ने कहा कि इंडिया गठबंधन में गांठ नहीं बंध पा रही है.


योगी के मंत्री ने इंडिया गठबंधन पर कसा तंज


उन्होंने मध्य प्रदेश में कांग्रेस और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच अंतर्कलह का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के दोनों घटक दलों की बयानबाजी सबके सामने है. मंत्री असीम अरुण के मुताबिक तय नहीं हो पा रहा है कि विपक्षी दलों का बना मोर्चा राष्ट्रीय गठबंधन या प्रदेश स्तरीय गठबंधन है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ इंडिया गठबंधन बनाया गया है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन का धरातल पर वजूद नहीं है. लोकसभा चुनाव में परिणाम नहीं दे पाएगा.


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फूलपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना पर भी उन्होंने टिप्पणी की. उन्होंने दावा किया कि यूपी से चुनाव लड़ने पर जीत नहीं मिलने वाली है. मोदी और योगी सरकार के काम की बदौलत बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए मोर्चे को 80 सीटों पर जीत मिलेगी. मंत्री असीम अरुण ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में भी कमल खिलने का दावा किया. अन्य चार राज्यों में बीजेपी विपक्ष को हराएगी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की अगुवाई में एनडीए गठबंधन लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी. 


UP News: सपा सांसद एसटी हसन ने भी जताया विरोध, कहा- 'पीएम मोदी को नहीं करना चाहिए राम मंदिर का उद्घाटन'