लखनऊ: कोरोना संक्रमण से बिगड़ते हालात के बाद राजधानी में लॉकडाइन लगाने को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने केजरीवाल सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि, मजदूरों को दिल्ली बॉर्डर पर लाकर छोड़ दिया गया वे परेशान हो रहे हैं. यही नहीं, उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने लॉक डाउन के फैसला जल्दी में लिया है, जिसकी वजह से लोग परेशान हो रहे हैं.
मजदूरों को घर पहुंचाने का काम शुरू
यूपी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि, गाजियाबाद, नोएडा बॉर्डर पर मजदूर हैं. सिंह ने बताया कि, यूपी के मुख्यमंत्री ने सभी लोगों को उनके घर पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है.
दिल्ली में शुरू हुआ लॉकडाउन
गौरतलब है कि, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से सोमवार की रात 10 बजे से अगले छह दिनों के लिए लॉकडाउन के ऐलान के साथ ही दिल्ली के स्टेशनों पर लोगों की भीड़ देखी गई. इस बीच, दिल्ली के सभी स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है. भारतीय रेलवे की तरफ से यह फैसला बढ़ते कोरोना केस के बीच स्टेशनों पर भीड़ को कम करने के लिए किया गया है.
ये भी पढ़ें.
यूपी में नहीं होगी Remdesivir की कमी, योगी सरकार ने चार कंपनियों को भेजा पौने तीन लाख वायल का ऑर्डर