गाजियाबाद: देश की राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिसको लेकर उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग का बड़ा बयान सामने आया है. अतुल गर्ग ने कहा दिल्ली के मुख्यमंत्री अगर हमारे मुख्यमंत्री से मदद मांगना चाहते हैं तो वो बेझिझक मांग सकते हैं. योगी सरकार दिल्ली सरकार की हरसंभव मदद करने के लिए तैयार है. बाद में उन्होंने कहा कि ये मेरा व्यक्तिगत विचार है.


गाजियाबाद पर भी पड़ रहा है असर
अतुल गर्ग ने कहा दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. जिसके चलते गाजियाबाद पर भी असर पड़ रहा है. दिल्ली में हजारों की तादात में केस बढ रहे हैं तो गाजियाबाद में भी अब सैकड़ों की तादात में मामले सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले ये मामले 50 से 60 के आसपास थे.


दिल्ली में मरीजों के लिए बेड तक की सुविधा नहीं
दिल्ली सरकार लगातार उत्तर प्रदेश सरकार पर गंभीर सवाल उठा रही है. दिल्ली सरकार का कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार आंकड़ों के साथ खिलवाड़ कर रही है और साफ आंकड़े नहीं दिखा रही है. इस सवाल पर राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने हंसते हुए कहा कि अगर ऐसा है तो डब्ल्यूएचओ क्यों उत्तर प्रदेश की तारीफ कर रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में मरीजों के लिए बेड तक की सुविधा नहीं है जबकि उत्तर प्रदेश में बेड की कोई कमी नहीं है.



ये भी पढ़ें:



यूपी: शादी में 100 लोगों को शामिल होने की इजाजत, नियम उल्लंघन पर दर्ज होगा मुकदमा


लखनऊ: योगी सरकार ने आपदा को अवसर में बदला, सेनेटाइजर का हुआ रिकॉर्ड उत्पादन, 137 करोड़ की हुई कमाई