फिरोजाबाद: जिले में बढ़ते हुए कोरोना मरीजों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार में हड़कंप मच हुआ है. कोरोना को लेकर अस्पतालों में तैयारी का जायजा लेने के लिए योगी सरकार में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग गुरुवार को यहां पहुंचे. अतुल गर्ग ने मेडिकल कॉलेज तथा सरकारी ट्रामा सेंटर ओर अन्य वार्ड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में काफी गंदगी दिखाई दी. ट्रामा सेंटर के टॉयलेट में गंदगी देखकर तो वे भड़क गए. उन्होंने स्टाफ नर्स और डॉक्टरों से नाराजगी जाहिर की. गर्ग ने अस्पताल प्रशासन को कमियों को दूर करने के निर्देश दिए.


बतादें कि इस दौरान उनके साथ सदर विधायक मनीष असीजा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसके दीक्षित, मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ संगीता अनेजा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आलोक शर्मा साथ में रहे.


मैनपुरी के अस्पताल का भी लिया जायजा
अतुल गर्ग ने मैनपुरी में भी स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया. यहां उन्होंने एक अस्पताल का नीरिक्षण भी किया. यहां भी उन्हें अस्पताल में गंदगी दिखाई दी. गर्ग को बेडशीट भी गंदी दिखाई दी, जिसको लेकर उन्होंने नाराजगी भी जताई. उन्होंने सीएमएस को निर्देश दिए कि कोविड अस्पताल, क्वारंटीन सेंटर और वेंटिलेटर वार्ड में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रहे.


ये भी पढ़ें:


मथुरा में 8 जून से मंदिरों के खुलने पर सस्पेंस, प्रशासन के साथ बैठक में नहीं निकला नतीजा