पीलीभीत: कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग अतुल गर्ग ने गुरुवार को पीलीभीत का दौरा किया. स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग ने जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों से बात की और साफ-सफाई का भी जायजा लिया. अव्यवस्थाओं को लेकर सीएमओ और सीएमएस को लताड़ भी लगाई.  इसके अलावा इस दौरान मंत्री से लेकर विधायक और पार्टी के जिला अध्यक्ष तक सभी सोशल डिस्टेंसिंग को ताक पर रखे दिखाई दिए.


इस दौरान जब मंत्री से बीतें दिनों कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते हुई मरीजों की मौत और शव के इलाज करने वाले सील मैकूलाल वीरेन्द्र नाथ अस्पताल के बारे में पूछा गया, तो वो इस घटना से खुद को अंजाम बताते हुए कहा कि मुझे कोई जानकारी ही नहीं है.



बता दें कि हाल ही के दिनों में जिले में शव का इलाज करने वाले सील अस्पताल को कोविड अस्पताल में बदलकर वहां डिलवरी की जाती है. इस दौरान भी दो बच्चों की मौत हो जाती है. जिला अस्पताल में कोरोना संदिग्ध समझ कर डाक्टर एक महिला को जमीन पर तड़पता छोड़ देता.



 इस सभी प्रश्नों पर मंत्री अतुल गर्ग ने कह दिया कि मुझे कोई जानकारी नहीं है, जैसे ही जानकारी मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें:


देवबंद ने मस्जिदों में एल्कोहल वाले सेनिटाइजर के इस्तेमाल को बताया सही, कहा- मजबूरी के तहत दुरुस्त है