'भेड़िए हमारी सरकार से ज्यादा चालाक इसलिए...', योगी की मंत्री का बेतुका बयान
UP News: योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा कि भेड़िए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीमें लगी हुई है. भेड़िया सरकार से ज्यादा चालाक है इसलिए पकड़ में नहीं आ रहा है.
!['भेड़िए हमारी सरकार से ज्यादा चालाक इसलिए...', योगी की मंत्री का बेतुका बयान UP Minister baby rani maurya said wolves are smarter than our government 'भेड़िए हमारी सरकार से ज्यादा चालाक इसलिए...', योगी की मंत्री का बेतुका बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/07/bc9e335ee80adc12216cfbdcc25e859a1725691245078275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Operation Bhedia: उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले कई दिनों से आदमखोर भेड़िए योगी सरकार के लिए बड़ी चिंता का सबब बने हुए हैं. इस बीच योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य इस पर बेतुका बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भेड़िए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीमें लगी हुई है. जब भेड़िया मिलेगा तभी उसे मारेंगे. लेकिन भेड़िया सरकार से ज्यादा चालाक है इसलिए पकड़ में नहीं आ रहा है.
कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य शुक्रवार को झांसी पहुंची थी, जहां उन्होंने बीजेपी के सदस्यता अभियान में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत की और सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाने पर जोर दिया. इस बीच पत्रकारों ने जब उनसे भेड़ियों के हमले को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि "भेड़ियों को पकड़ने के लिए वन विभाग की कई टीमें लगी हुई है. हम उन्हें ढूँढ भी लेंगे. भेड़ियों को पकड़ने में ज़्यादा वक़्त इसलिए लग रहा है क्योंकि भेड़िया सरकार से ज्यादा चालाक है.
बेबी रानी मौर्य का बेतुका बयान
उन्होंने कहा कि "आदमखोर भेड़िया मारे ही जाएंगे, जब मिलेगा तभी मारेंगे. ऐसा तो है नहीं कि वह बैठा होगा. हमारे वन मंत्री भी लगे हुए हैं. वह आदमखोर भेड़िया जो है. कल तो हमारे वनमंत्री वहीं पर बहराइच में थे. वह आदेश नहीं दे रहे हैं बल्कि अधिकारियों के संग बैठे हुए हैं कि इन्हें मारो. सरकार भी इसको लेकर काफी संवेदनशील है कि हमारे सरकार के मंत्री हैं जो जा रहे हैं. भेड़िया तो चालाक है ही."
बहराइच में 30 से ज्यादा गांवों में भेड़ियों का आंतक है. भेड़ियों को पकड़ने के लिए करीब 25 दिनों से वन विभाग की टीम अलग-अलग क्षेत्रों में डेरा डाला हुआ है. जगह-जगह पिंजरे भी लगाए गए हैं और ड्रोन से पूरे इलाके पर नजर रखी जा रही है. बावजूद इसके भेड़ियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन हमलों की खबरें आ रही है जिसके बाद अब भेड़ियों को देखते ही गोली मारने के भी आदेश दिए गए हैं.
'सोना कहां गया?', अखिलेश यादव ने Video शेयर कर उठाए सवाल तो शिवपाल बोले- इकबाल खो चुकी है सरकार
बहराइच में पिछले दो दिनों भेड़ियों ने तीन और लोगों को भी अपना शिकार बनाया है. इनमें एक दस साल का बच्चा और दो बुजुर्ग बताए जा रहे हैं. भेड़ियों के हमलों के बाद ग्रामीण बहुत ज़्यादा डरे हुए हैं. पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)