Ramcharitmanas Controversy: 'स्वामी प्रसाद मौर्य के दिमाग पर पड़ा असर', रामचरितमानस विवाद पर CM योगी के मंत्री ने दिया बयान
UP Politics: मंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा, किसी भी धार्मिक ग्रंथ के बारे में किसी को भी अनुचित टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. इसको कोई भी पसंद नहीं करेगा, चाहे दलित समाज हो या पिछड़ा वर्ग से हो.
Ramcharitmanas Controversy: यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary) आज मुरादाबाद (Moradabad) पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को एमएलसी चुनाव (MLC Election) में जीत का मंत्र दिया. इस बैठक में भाग लेने आए यूपी सरकार के मंत्री बलदेव सिंह औलख (Baldev Singh Aulakh) ने बताया कि मीटिंग में बीजेपी प्रत्याशी जयपाल सिंह व्यस्त की जीत के लिए प्रदेश अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं का मार्गदर्शन किया है. वहीं उन्होंने रामचरित मानस (Ramcharitmanas) पर स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के बयान को लेकर भी निशाना साधा.
योगी के मंत्री बलदेव सिंह औलख ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस को लेकर दिए गए विवादित बयान पर कहा कि उन्हें इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए. मुझे लगता है कि सपा में जाने के बाद उनके दिमाग पर यह असर पड़ा है, जिसकी वजह से उन्होंने इस तरह का बयान दिया है. किसी भी धार्मिक ग्रंथ के बारे में किसी को भी अनुचित टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. इसको कोई भी पसंद नहीं करेगा, चाहे दलित समाज हो या पिछड़ा वर्ग हो किसी को भी इस तरह के बयान पसंद आने वाले नहीं हैं.
अखिलेश यादव पर किया हमला
भूपेंद्र चौधरी की बैठक में भाग लेने पहुंचे रामपुर से भाजपा के सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने कहा कि एमएलसी चुनाव में भाजपा प्रत्याशी जयपाल सिंह व्यस्त की जीत पक्की है अब सिर्फ लड़ाई उनके लीड की है कि कितने वोटों से उनकी जीत होगी. भाजपा सांसद ने कहा कि जब अखिलेश यादव की सरकार थी तो वह किसी जातीय जनगणना की बात नहीं करते थे और तब उन्होंने कोई कार्य नहीं किया. अब अगर वो कह रहे हैं कि जातीय जनगणना कराएंगे तो जातीय जनगणना तो पहले भी हुई हैं और उसी के आधार पर सभी जातियों को आरक्षण भी मिला है. अखिलेश यादव अपनी सरकार के समय तो कोई कार्य करते नहीं थे और अब इस तरह के बयान वह दे रहे हैं इससे उन्हें कोई लाभ होने वाला नहीं है.