(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
हाथरस मामले में यूपी के पंचायत राज मंत्री का बयान, पीड़ित परिवार ने लिखकर दिया था कि वे सरकार के कदम से संतुष्ट हैं
हाथरस मामले में अब यूपी के पंचायत राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सफाई देते हुये कहा कि परिवार की सहमति से ही हुआ अंतिम संस्कार. यही नहीं, चौधरी ने बताया कि उन्होंने दिल्ली से हाथरस शव को पहुंचवाया और वे परिवार के साथ ही रहे.
मुरादाबाद. हाथरस कांड पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ने सफाई दी है. एबीपी गंगा से बात करते हुए करते हुए राज्य के पंचायत राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि हाथरस की पीड़ित बिटिया का शव दिल्ली से समय से गांव उन्होंने पहुंचवाया था और वह गांव में पीड़ित परिवार के साथ मौजूद थे. दिन भर विपक्ष उस पर राजनीति करता रहा, इसलिए देर रात शव खराब न हो, परिवार की मर्ज़ी से अंतिम संस्कार कराया गया था.
परिवार ने लिख कर दिया था कि वे संतुष्ट हैं
पंचायत राज मंत्री ने कहा कि परिवार के अधिकतर लोग सहमत थे और उन्होंने हमारे सामने लिख कर दिया था कि वह सरकार की कार्रवाई से संतुष्ट हैं. बाद में विपक्ष ने इसे मुद्दा बना लिया. सरकार पीड़ित परिवार के साथ है और इस मामले में जो भी आरोपी हैं, चाहे वह अधिकारी हो या कोई और सब के खिलाफ सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी. अगर पुलिस प्रशासन के अधिकारी दोषी पाए जाते हैं तो उन पर भी मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
एक हफ्ते में एसआईटी की रिपोर्ट आएगी
मुख्यमंत्री ने एसआईटी गठित की है, जो एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट देगी. उसके बाद कार्रवाई होना तय है. सरकार पीड़ित परिवार के साथ है और हम घटना की निंदा करते हैं, लेकिन विपक्ष और राहुल गांधी को राजस्थान की घटनाओं पर भी बोलना चाहिए. उन्होंने भरोसा दिलाया कि यूपी सरकार हाथरस मामले में सख्त कार्रवाई करेगी जो भविष्य में मिसाल बनेगी.
ये भी पढ़ें.