मुरादाबाद: यूपी में पंचायत चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी बड़े पैमाने पर तैयारी शुरू कर दी है. शनिवार को मुरादाबाद में यूपी के कैबनेट मंत्री ब्रजेश पाठक ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ पंचायत चुनावों की तैयारियों को लेकर बैठक की. इस दौरान ब्रजेश पाठक ने दावा किया की इस बार पंचायत चुनावों बीजेपी बड़ी जीत हासिल करेगी. उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा की सपा और उसके नेता समाज में विद्वेष फैलाने का काम करते हैं. जबकि, बीजेपी सबका सम्मान करती है और सबको साथ लेकर चलती है.

सबको साथ लेकर चलते हैं
कैबनेट मंत्री ब्रजेश पाठक ने तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश जी से पूछिए- सपा के कितने नेता जेल में हैं? बीजेपी की योगी सरकार प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चला रही है. हम सबको साथ लेकर चलते हैं, लोगों की सुरक्षा और जनता के हित की बात करते हैं.

बीजेपी गंभीरता से लड़ेगी पंचायत चुनाव
ब्रजेश पाठक ने कहा कि हम पंचायत चुनावों को लेकर विचार विमर्श कर रहे हैं. बीजेपी इस चुनाव को गंभीरता के साथ लड़ेगी और जनता के बीच जाने की तैयारी कर रही है. आम आदमी पार्टी खुद कन्फ्यूज्ड है उसके बारे में चर्चा न की जाए. हम चुनाव में साफ सुथरी छवि के लोगों और कार्यकर्ताओं को मौका देंगे.


ये भी पढ़ें:

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, सरकार को बताया किसान विरोधी


यूपी के इस जिले में मिले नए कोरोना स्ट्रेन के सबसे ज्यादा मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप