Brajesh Pathak Replies Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) राज्य के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) को 'सर्वेंट डिप्टी सीएम' बुलाने पर घिर गए हैं. खुद ब्रजेश पाठक ने इस पर पलटवार किया है. ब्रजेश पाठक ने तंज भरे लहजे में उनका न केवल आभार जताया है बल्कि यह भी कहा कि 'मैं जनता की सेवा करता हूं जबकि अखिलेश यादव जी तो राजाओं की तरह व्यवहार करते हैं.''


डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने वीडियो जारी करते हुए कहा, ''मैं  समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव जी का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे सर्वेंट डिप्टी सीएम कहा है. यह सही है कि मैं जनता के सेवक के रूप में और नौकर के रूप में काम करता हूं. जबकि अखिलेश जी राजघरानों से आते हैं. राजा की तरह व्यवहार करते हैं. उनके पिता कई बार सीएम रहे हैं. वह खुद सीएम रहे हैं. मैं अखिलेश जी का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे सर्वेंट डिप्टी सीएम माना है. बहुत-बहुत आभार.''


पाठक के इस बयान पर बिफरे थे अखिलेश
दरअसल, ब्रजेश पाठक ने बुधवार को अखिलेश यादव की एक तस्वीर पर तंज करते हुए कहा था कि वह कूदने में इतने अच्छे हैं तो एशियन गेम्स में जाकर मेडल लेना चाहिए. सपा नेता अखिलेश यादव गुरुवार को गोमती नगर के लोहिया पार्क पहुंचे थे. इस दौरान पाठक के बयान पर पलटवार करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि हम सर्वेंट डिप्टी सीएम की बातों का जवाब नहीं देते. 


जेपीएनआईसी के गेट फांदने से जुड़ा है मामला
दरअसल, जयप्रकाश नारायण की जयंती मनाने के लिए अखिलेश यादव समेत समाजवादी पार्टी के अन्य नेता जेपीएनआईसी पहुंचे थे. लेकिन जेपीएनआईसी के मेन गेट पर ताला जड़ा हुआ था. ताला बंद होने के कारण अखिलेश यादव जेपीएनआईसी का गेट फांदकर अंदर दाखिल हुए थे. इसी पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उनपर तंज किया था. 


ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed Case: अतीक-अशरफ हत्याकांड की सुनवाई फिर टली, शूटरों के खिलाफ इस वजह से तय नहीं हुए आरोप