Brijesh Pathak Gonda Visit: उत्तर यूपी के विधि एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक का आज गोंडा दौरा था. लखनऊ से गोंडा आते समय कर्नलगंज बाजार में बीजेपी के नए जिला अध्यक्ष और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मंत्री बृजेश पाठक का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया. कानून मंत्री कटरा ब्लॉक में बीजेपी के कार्यकर्ताओं से मिले. बृजेश पाठक ने यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा और जीत का मंत्र दिया. 


सभी को पता है सपा की विचारधारा 
विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियां अब सक्रिय हो गई हैं. अन्य पार्टियों ने भी आगामी विधानसभा चुनाव में दमखम दिखाने के लिए अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरना शुरू कर दिया है. इसी को लेकर कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कटरा ब्लॉक में बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. कार्यकर्ताओं से मुलाकात बाद मीडिया से बात करते हुए बृजेश पाठक ने बताया कि जिस तरीके से अखिलेश यादव की पार्टी की विचारधारा है वो सभी लोगों को पता है. 


संविधान से हटकर बात करते हैं
समाजवादी पार्टी के नेता शफीकुर्रहमान बर्क ने तालिबान का समर्थन किया है. इस सवाल पर कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि इस तरह के लोगों के बारे में आप जानते हैं कि जो संविधान से हटकर बात करते हैं. आप अच्छी तरह जानते हैं क्या किया जाए, आप ही लोगों को निर्णय लेना है. मंत्री ने कहा कि आप सभी लोग जानते हैं कि समाजवादी पार्टी के लोग किस ढंग के हैं. जनता आकलन करके जरूर निर्णय देगी.


पूरे नहीं होंगे अखिलेश यादव के सपने
विधानसभा सत्र को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के बारे में कानून मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश के हित में जनहित के कार्यों को करने के लिए सत्र बुलाती है. बाकी विपक्षी दल जो कृत्य कर रहे हैं वो प्रदेश की जनता अच्छी तरह देख रही है. अखिलेश यादव के सपने हैं और उनके सपने कभी पूरे नहीं होंगे.



ये भी पढ़ें:


यूपी: विधान परिषद में उठा 'अब्बा जान' का मुद्दा, CM योगी आदित्यनाथ ने सपा पर कसा तंज


Afghan Crisis: सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने किया तालिबान का समर्थन, कह दी ये बड़ी बात