Uttar pradesh: ओवैसी के बयान पर UP के मंत्री ने कहा वे नफरत फैलाते हैं, मथुरा में मंदिर को लेकर किया बड़ा दावा
मंत्री ने कहा कि ओवैसी नफरत फैलाते हैं, वो समाज को बांटने की कोशिश करते हैं. अपनी दुकान चलाने के लिए इस तरह के लोग ऐसी बातें करते रहते हैं. मथुरा में भगवान श्री कृष्ण का मंदिर बनना चाहिए.
उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) सरकार के कैबिनेट मंत्री और एटा के प्रभारी मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण (Cabinet Minister Chaudhary Laxmi Narayan) ने एटा में एबीपी न्यूज़ के साथ एक खास बातचीत में श्री कृष्ण जन्म भूमि गर्भ गृह से कब्जा हटाकर श्री कृष्ण का मंदिर बनवाने, ताज महल (Taj Mahal Controversy) में बंद 22 कमरों को खुलवाने, ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) के सर्वे और उसके अंदर श्रृंगार गैरी का मंदिर होने, बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह द्वारा राज ठाकरे को 5 मई को अयोध्या में न घुसने देने, असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) द्वारा ज्ञान वापी मस्जिद के सर्वे को बीजेपी, आरएसएस द्वारा नफरत के एक नए युग की शुरुआत करने और मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल सिंह मलिक के बयान जैसे ज्वलंत मुद्दों पर खुलकर बातचीत की.
कृष्ण मंदिर बनना चाहिए-मंत्री
भगवान श्री कृष्ण के गर्भ गृह को कब्जा मुक्त करवाने पर मंत्री ने कहा कि आज भी वहां वो दीवारें बनी हुई हैं जिस समय भगवान श्री कृष्ण वहां अवतरित हुए थे. ये स्वाभाविक है कि हमारे अंदर ये भावना होती है कि जो भी हमारे पूर्वजों की जमीन, घर, जायदाद है उसको हम पूरी तरह से लें. ये एक स्वाभाविक भावना है. उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण का मंदिर मथुरा में नहीं बनेगा तो और कहां बनेगा? पाकिस्तान में, लाहौर में या रावल पिंडी में थोड़े ही बनेगा. मंत्री ने कहा, जिस तरह से अयोध्या में भगवान राम का भव्य मदिर बन रहा है उसी तरह से मथुरा में भगवान श्री कृष्ण का मंदिर बनना चाहिए.
Taj Mahal: ताजमहल के 22 कमरों के मामले में इस वजह से सुनवाई टली, अब गुरूवार को होने की संभावना
ताजमहल पर क्या कहा
ताज महल में स्थित 22 कमरों को खोलने को लेकर याचिका और उन कमरों में मंदिर के अवशेष और मूर्तियां होने की संभावना पर उन्होंने कहा कि ताज महल तो एक इमारत है. भगवान श्री कृष्ण के जन्म स्थान अयोध्या से ताजमहल की तुलना थोड़े ही की जा सकती है. वो तो एक फितरत बादशाह के दिमाग में आई जो बेगम के प्रति इतना आकर्षित था कि उसने ताजमहल बना दिया. ताजमहल की तुलना मंदिरों से थोड़े की जा सकती है. यदि इस तरह की कोई बात है तो पुरातत्व, संग्रहालय या खुदाई इन सारी चीजों से पता चल जायेगा.
ज्ञानवापी मस्जिद पर क्या कहा
काशी में काशी विश्वनाथ मंदिर के बगल में बनी ज्ञानवापी मस्जिद की जगह श्रृंगार गौरी का मंदिर होने के दावे और न्यायालय द्वारा उसका सर्वे कराए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद के नीचे भी मंदिर के अवशेष हो सकते हैं, जैसा कि इतिहासकार बताते हैं. काशी तो दुनिया की सबसे पुरानी बस्ती है. भगवान शिव की बस्ती है. मैं तो यह कहता हूं कि भारत वर्ष में पैदा होने वाले प्रत्येक व्यक्ति को भगवान शिव की आराधना करनी चाहिए और उनके लिए जो भी ज्यादा से ज्यादा हम कुछ कर सकते हैं तो करना चाहिए.
सांसद के ऐलान पर क्या कहा
बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह के 5 मई को महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के प्रस्तावित अयोध्या दौरे के विरोध और उत्तर भारतीयों से माफी न मांगने तक उनको अयोध्या में न घुसने देने के ऐलान पर जब उनसे पूछा गया तो वे चुप्पी साध गए. उन्होंने कहा कि, बृज भूषण शरण सिंह बहुत सीनियर सांसद हैं. उनका कोई व्यक्तिगत मत है जो इस तरह का निर्णय लिया है. मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता.
ओवैसी के बयान पर क्या कहा
ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान कि बीजेपी और आरएसएस नफरत के युग को फिर से शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं जैसी कि 1990 के दशक में हुआ था पर मंत्री ने कहा कि ओवैसी स्वयं नफरत फैलाते हैं, वो स्वयं समाज को बांटने की कोशिश करते हैं. भारत में पैदा होने वाले प्रत्येक व्यक्ति को भारत का प्राचीन इतिहास जानना चाहिए. भगवान राम और भगवान कृष्ण इस धरती पर अवतरित हुए हैं उनके संदेश को पूरी दुनिया मानती है. उनकी वजह से हमारे देश की पहचान है. इसलिए इस भूमि में पैदा होने वाले प्रत्येक व्यक्ति को भगवान राम, भगवान कृष्ण, भगवान शिव के कल्याण के लिए कार्य करना चाहिए.
दुकान चलाने के लिए ऐसी बातें-मंत्री
मंत्री ने कहा कि अपनी दुकान चलाने के लिए ओवैसी और इस तरह के लोग ऐसी बातें करते रहते हैं. उनकी दुकान ही इसलिए चल रही है. हमारे तो प्रधानमंत्री ने कहा है कि पूरी मानव जाति हमारी भाई है. हम पूरी मानव जाति का कल्याण करना चाहते हैं. यही हमारी भारत की संस्कृति है. हम तो सबका कल्याण करना चाहते हैं. ये हमारी संस्कृति है. मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के बयान कि बेरोजगारी, महंगाई पर सवाल होने के बजाय जिन सवालों का कोई मतलब नहीं है उनपर बहस होना, लाउडडस्पीकर और हनुमान चालीसा के नाम पर लोगों को लड़ाने पर उन्होंने कहा कि मुझे उनके इस बयान के बारे में मालूम नहीं है.