UP News: सरकारी योजनाओं के संचालन और उसकी हकीकत परखने के लिए अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद (Danish Ali) मंगलवार की रात सीतापुर (Sitapur) पहुंचे. राज्य मंत्री ने सीतापुर में वाल्दा कॉलोनी स्थित पार्टी कार्यकर्ता दलित रामगोपाल वाल्मीकि के आवास पर भोजन किया. भोजन के दौरान राज्यमंत्री ने राम गोपाल वाल्मीकि के घर की महिलाओं के हाथ की बनी कद्दू और लौकी की सब्जी के साथ ही साथ दाल-रोटी, सब्जी और अंत में गुड़ खाकर स्वाद मुंह मीठा किया.


क्या बोले मंत्री?
यूपी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद ने मंगलवार को सीतापुर में लोगों से संवाद भी किया. इस दौरान राज्य मंत्री दानिश अंसारी ने कहा कि उन्हें बहुत सारे लोगों का प्यार मिला. वह उम्मीद करते हैं कि लोग मिलजुल कर रहे. जिससे उत्तर प्रदेश एक मिसाल पेश कर सके. वहीं देश और प्रदेश तरक्की करे. उन्होंने खाना को लेकर कहा कि बहुत स्वादिष्ट था. खाना जिन माता ने बनाया था उनका प्यार था. राज्य मंत्री के साथ बीजेपी जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा जिला अधिकारी अनुज सिंह और अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.


Noida CEO रितु माहेश्वरी को सुप्रीम कोर्ट से फिर मिली राहत, 13 मई तक गिरफ्तारी पर रोक


भोजन को लेकर क्या कहा?
भोजन करने के बाद राज्य मंत्री दानिश आजाद ने मीडिया से कहा कि उन्होंने अपने एक साथी कार्यकर्ता के घर भोजन किया और बड़े हर्ष के साथ बता रहा हूं कि तमाम लोगों का प्यार मिला. हम सभी को मिलाकर समाज में रहना चाहिए. ये नया उत्तर प्रदेश एकता की मिसाल पेश कर रहा है. खाने में दाल, सब्जी, रोटी और चावल था. इसके अलावा जो सबसे बड़ी चीज थी जो खाना माता जी ने बनाया था, उनका प्यार और आशीर्वाद था. बता दें कि इन दिनों यूपी सरकार के मंत्रियों का तीन समुह राज्य के विभिन्न जिलों का दौरा कर सरकारी योजना का जयजा लेने के साथ ही जनता से संवाद कर समस्याओं को जनने का प्रयास कर रहा है. 


ये भी पढ़ें-


Rapid Rail: दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल में कंस्ट्रक्शन साइट पर गिरा एक हिस्सा, परीक्षण के दौरान हुई घटना