Bhadohi News: उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) में राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी का बड़ा बयान सामने आया है. दरअसल, राज्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों का चेहरा बेनकाब हो गया है. उन्होंने कहा कि जनता ने 2014, 2017, 2019, 2022 में अपना वोट देकर जता दिया है कि प्रदेश में योगी और देश में मोदी के आगे कोई टिक नहीं पाया है और आगे भी सिलसिला जारी रहेगा. मंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती बेरोजगार हो गई है.
भदोही के प्रभारी मंत्री और उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण और मुस्लिम वक्फ और हज विभाग के राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने मायावती के बयान को लेकर कहा कि मायावती हैरान परेशान हो गई है. इनके पास कोई मुद्दा बचा ही नहीं है, इसलिए अनाप शनाप बोल रही हैं. यूपी में योगी सरकार लगातार काम कर रही है, उत्तर प्रदेश पहले से अब कितना आगे बढ़ गया है. मुस्लिम बच्चे प्राइमरी पाठशालाओं में पढ़ लिखकर खूब तरक्की कर रहे है और फटाफट इंग्लिश बोल रहे है.
'विपक्ष का चेहरा हुआ बेनकाब'
प्रभारी मंत्री दानिश अंसारी ने कहा कि आज मदरसों से बच्चे निकलकर डॉक्टर इंजीनियर बन रहे है इसी बात से विपक्ष परेशान है. भदोही जनपद के प्रभारी मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज है और कहीं भी किसी जगह किसी को कोई दिक्कत नहीं होगी. उत्तर प्रदेश को उद्योग में बढ़ावा दिया है. हमने सड़कों का जाल बिछाया है, हमने प्रदेश में निवेश के रास्ते खोले है, हमने प्रदेश में नए नए एयरपोस्ट लाए है और इसीलिए ये परेशान है लेकिन इनको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि जनता सब जानती है.
राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा कि विपक्ष का चेहरा बे-नक़ाब हो गया है. बसपा का वोट बैंक भी खत्म होने की कगार पर है. जनता ने 2014, 2017, 2019, 2022 में अपना वोट देकर जता दिया है कि प्रदेश में योगी और देश में मोदी की सरकार ही सबसे उपयोगी है और विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं ये बेरोजगार हो गए हैं. ये कोई ना कोई जबरदस्ती का एजेंडा उठाकर सरकार को घेरने का काम करती है लेकिन जनता हमारे कामों से संतुष्ट है.
यह भी पढ़ें:-