Azamgarh News: केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए आम बजट की विशेषताओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए गुरुवार को बीजेपी ने जिला मुख्यालय स्थित नेहरू हाल में बजट पर गोष्ठी का आयोजन किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी रहे. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पेश किया गया आम बजट जनहित को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
देश की तरक्की और खुशहाली के लिए है बजट
मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि यह बजट देश की तरक्की और लोगों की खुशहाली के लिए है. नौजवान, किसान पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के साथ ही समाज के सभी वर्गों को ध्यान में रखकर यह बजट बनाया गया है. उन्होंने कहा कि टैक्स स्लैब भी पांच लाख से बढ़ाकर सात लाख किया गया है, जो कि करदाताओं को राहत देगा. बजट में अल्पसंख्यक वर्ग के लिए 38 फ़ीसदी की कटौती की गई है. इस संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कहा कि वास्तव में अल्पसंख्यक वर्ग का विकास केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार में ही हुआ है. दोनों सरकारें अल्पसंख्यक वर्ग की शिक्षा, रोजगार और महिलाओं की तरक्की के लिए निरंतर काम कर रही हैं.
योजनओं में अल्पसंख्यकों को रखा जा रहा खास ख्याल
मंत्री ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की हर योजना में अल्पसंख्यक वर्ग का खास ख्याल रखा जा रहा है, चाहे राशन वितरण हो, पीएम आवास हो, आयुष्मान योजना हो या अन्य योजनाएं. सभी सरकारी योजनाओं में 25 से 30% का लाभ अल्पसंख्यक समाज को मिल रहा है. संसद में अदानी के मुद्दे पर हो रहे विरोध पर मंत्री ने कहा कि बेरोजगार विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए अनर्गल आरोप लगाया जा रहा है. जनता 2014 से हर चुनाव में बीजेपी के साथ है, क्योंकि हमने काम किया है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार रोजगार, शिक्षा स्वास्थ्य, व्यापार के साथ ही सभी क्षेत्रों में बेहतर काम कर रही है. बताया कि 10 से 12 फरवरी तक प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया गया है. इसमें देश ही नहीं, विदेश के उद्योगपति भी प्रदेश में इन्वेस्टमेंट करेंगे.
मुख्य धारा से जोड़े जाएंगे मदरसे
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कहा कि प्रदेश में मदरसों के सर्वे का काम पूरा हो चुका है. उत्तर प्रदेश में करीब साढ़े सात हजार मदरसे गैर मान्यता प्राप्त पाए गए हैं. सभी को मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि आज अल्पसंख्यक समाज विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है, जो विपक्षी पार्टियों को बर्दाश्त नहीं हो रहा है. हमारी सरकार अल्पसंख्यकों की बेहतरी के लिए काम करती रहेगी.
यह भी पढ़ें: UP Politics: 'मिनी पाकिस्तान बनने जा रहा है पश्चिमी उत्तर प्रदेश', BJP नेता संगीत सोम ने आखिर क्यों कही ये बात?