'राष्ट्र विरोधी तत्वों से सख्ती से निपटेगी सरकार', ट्रेन डिरेल की साजिश पर बोले मंत्री दारा सिंह चौहान
UP Politics: कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने ट्रेन डिरेल की साजिश को लेकर दिया बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, ऐसे राष्ट्र विरोधी तत्वों के खिलाफ यूपी और केंद्र सरकार सख्ती से निपटेगी.
Gonda News: जिला कारागार व गोंडा के प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri)की जयंती पर गोंडा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की. प्रभारी मंत्री दारा सिंह ने बीजेपी एमएलसी विजय बहादुर पाठक और भाजपा जिला अध्यक्ष के साथ सबसे पहले गांधी पार्क पहुंचकर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
दारा सिंह चौहान उसके बाद जिला कारागार पहुंचकर जेल का निरीक्षण किया है और सभी जेल के भैरव को निरीक्षण कर बैरक के बढ़ाने के लिए भी निर्देश दिए हैं. गांधी पार्क में स्वच्छता अभियान की शुरुआत कर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. गोंडा मंडलीय कारागार का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. साथ ही वेंकटचार्य क्लब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर लिखी गई पुस्तक पर आधारित गोष्ठी कार्यक्रम में भी शामिल हुई. सर्किट हाउस में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ जिला कोर कमेटी की बैठक भी किए.
दारा सिंह चौहान ने अयोध्या रेप कांड आरोपी मोईद खान के डीएनए ना मैच होने को लेकर सपा द्वारा भाजपा पर लगाए गए आरोपों को लेकर कहा कि यह आतताई को जिसको सजा देने के लिए डीएनए रिपोर्ट कोई जरूरी नहीं है. अगर वह इस चीज में संयुक्त पाया गया है और डीएनए रिपोर्ट मैच नहीं हुई है. तो फिर भी ऐसे लोगों के खिलाफ योगी सरकार सख्ती से निपटेगी. हाईकोर्ट का अपना काम है सरकार अपना काम कर रही है.
साईं बाबा की मूर्ति हटाए जाने पर दी प्रतिक्रिया
वहीं वाराणसी से साईं बाबा की मूर्ति हटाए जाने को लेकर के कहा कि देश में तमाम धर्मावलंबी लोग हैं. धर्म को मानने वाले लोग हैं. वह मंदिरों में किसकी मूर्ति स्थापित करते हैं उनके ऊपर निर्भर करता है. किसेसे आस्था रखते हैं, जिसकी जहां आस्था है सब उनकी मूर्ति को लगाते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में पूर्ण बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है.
उत्तर प्रदेश के अधिक जिलों में क्षमता से अधिक बंदी के बंद होने के सवाल पर कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि कभी जेल में क्षमता रही होगी भीड़ ओवर क्राउडिंग की. शिकायतें आती थी आज पूरी तरीके से ओवरक्राउडिंग को हम काम करने में लगे हुए हैं क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के समय पर बंदियों के रिहाई का काम कर रहे हैं. इसके साथ-साथ जो नई जेल जनपद में बनाई जा रही हैं. हर साल हर जिले में कहीं ना कहीं बैरकों के बढ़ाने का काम किया जा रहा है जिस तरीके बैरेक बनाए जा रहे हैं.
ट्रेन डिरेल की घटना पर कहा कि राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल लोग इस तरीके का कार्य कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार और भारत सरकार सख्ती से निपटेगी और ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई भी की जाएगी.
ये भी पढ़ें: UP News: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव को बताया 'फेल' नेता, बोले- 'उपचुनाव भी हारेंगे और 2027 भी'