Daya Shankar Singh Visit Ballia: उत्तर प्रदेश के बलिया में पहुंचे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह सीएमओ (CMO) पर उस समय भड़क गए जब जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ( Dayashankar Mishra Dayalu) जिले के आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे. इतना ही नहीं जब परिवहन मंत्री के निरीक्षण के दौरान नगवां गांव में बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) पर ताला बंद मिला तो उन्होंने सीएमओ से साफ कह दिया है कि वह इस मामले में एक्शन लें नहीं तो वह उन्हें भी निलंबित कर देंगे.


दरअसल जब मंत्री दयाशंकर सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ताला मिला तो उन्होंने ने सीएमओ को वहां तैनात सभी कर्मचारियों को निलंबित करने का निर्देश दिया था. जिसके बाद परिवहन मंत्री मीटिंग के दौरान ही भड़क गए और जमकर सीएमओ को फटकार लगाई. बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह ने कहा कि मैंने उस दिन ही कहा था कि इतना अच्छा अस्पताल बना है कि आज हम उतना अच्छा अस्पताल नहीं बनवा सकते हैं. वहां जो भी स्टाफ तैनात है वो सैलरी पाता है और मैं एक मंत्री होने के नाते स्वयं वहां गया था वहां पर ताला बंद था.


वहीं सीएमओ को लेकर मंत्री दयाशंकर सिंह का गुस्सा यही नहीं रुका उन्होंने सीएमओ की जमकर क्लास ली. मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि ऐसी अंधेरगर्दी है कि आप उस सीएचसी पर जितने लोग तैनात हैं उन पर एक्शन लें और तुरंत उनको निलंबित कीजिये नहीं तो मैं आपको निलबिंत करा दूंगा. इस मामले को लेकर खुद मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि जब वहां पर मैं गया तो एक चपरासी भी वहां पर मौजूद नहीं और ताला लगा हुआ था. मीटिंग के दौरान मंत्री दयाशंकर सिंह ने सीएमओ से कहा कि जब वह सैलरी पाते हैं और वहां पर मौजूद नहीं हैं तो सबको निलंबित करो.


UP Budget 2023: राज्यपाल के अभिभाषण पर मायावती की आई पहली प्रतिक्रिया, योगी सरकार पर लगाए ये गंभीर आरोप