UP News: यूपी निकाय चुनाव के नतीजों और लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर योगी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बड़ा बयान दिया है. बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह ने कहा कि हम पहले भी कहते थे कि 17 नगर निगम बीजेपी जीतेगी और वही हुआ नगर पालिका और नगर पंचायत में भी सबसे ज्यादा सीटें बीजेपी ने जीती हैं. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो काम किया है उसे यूपी की जनता ने स्वीकार किया है और जनता ने उसी काम पर मुहर लगाई है.
वहीं उन्होंने लोकसभा चुनाव 2023 को लेकर कहा कि पीएम मोदी का इलेक्शन होगा तो वह बड़ा इलेक्शन होगा और पीएम मोदी के चेहरे पर होगा यूपी में 80 सीटें हम जीतेंगे. यूपी मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने में आगे होगा. हमारा काम यही है कि जो पीएम मोदी और सीएम योगी कर रहे हैं उसे जनता तक सही तरीके से पहुंचाएं. प्रदेश सरकार बहुत गंभीरता के साथ काम करती है उसके सभी मंत्री अपने-अपने विभागों कि जो गाइडलाइन है उसे जनता के बीच में ले जाते हैं. उसे बताते हैं और जनता मोदी और योगी के साथ है.
इसके अलावा उन्होंने यूपी निकाय चुनाव में आप और एआईएमआईएम की सीट बढ़ने पर कहा कि दुनिया के 7 आश्चर्य को हम लोग पहले पढ़ते थे. दुनिया के सात अजूबों के बारे में पढ़ते थे अगर राजनीति के आश्चर्य के बारे में देखा जाए तो उसमें केजरीवाल भी हैं. जो बिना संघर्ष के बिना जनता का काम किए अपने झूठ के पुलिंदे पर मुख्यमंत्री बने. उनका झूठ का पुलिंदा सबके सामने है. पहले नाटक करते थे मफलर लगाकर घूमते थे हवाई चप्पल पहनते थे वैगनआर गाड़ी में घूमते थे और अब देखिए 50 करोड़ से ज्यादा अपने घर के मेंटेनेंस पर खर्चा कर रहे हैं. इस तरह के झूठ बोलकर राजनीति में लंबे समय तक नहीं रहा जा सकता. उत्तर प्रदेश की जनता जो विकास चाहती है कानून व्यवस्था इसके कारण पूरा उत्तर प्रदेश आज भगवा में योगी और मोदी के साथ में है.