UP Caste Census: समाजवादी पार्टी (सपा) के जातीय जनगणना वाले मुद्दे पर मंत्री दयाशंकर सिंह (Daya Shankar Singh) ने कहा कि यह वह लोग हैं, जो जातियों में विश्वास करते हैं. बीजेपी कभी जाति आधारित काम नहीं करती, बल्कि देशहित और प्रदेशहित में काम करती है. बीजेपी का इस मुद्दे पर क्या स्टैंड होगा पूछने पर दयाशंकर सिंह ने कहा कि यह पॉलिसी मैटर है, हमारे यहां राष्ट्रीय नेतृत्व इसका निर्णय करेगा. बीजेपी ऐसी पार्टी नहीं कि हर व्यक्ति निर्णय करने ले. सपा इंडिविजुअल घर की पार्टी है चाहे कोई निर्णय ले. मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) रामचरितमानस (Ramcharitmanas) की एक चौपाई पढ़लें और सही अर्थ समझ लें, तो जीवन सार्थक हो जाएगा. तुलसीदास ने जो लिखा है, एक भी ऐसी चौपाई नहीं जो आज सार्थक ना हो. पूरी दुनिया में इस बात पर रिसर्च हो रहा है. तुलसीदास ने सैकड़ों वर्ष पहले हनुमान चालीसा की एक चौपाई लिखे, जिसमें सूर्य की दूरी बताई गई. आज पूरी दुनिया का विज्ञान मान रहा है कि तुलसीदास ने जो कहा था, वही सही है. यह लोग चर्चा में आने के लिए मुद्दा विहीन बातें कर रहे हैं.
अखिलेश यादव को दिया जवाब
आजम खान और अन्य सपा नेताओं पर टारगेट करके कार्रवाई करने वाले अखिलेश यादव के बयान पर मंत्री दयाशंकर सिंह ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कभी इस आधार पर काम नहीं किया. सपा सरकार में जब अखिलेश मुख्यमंत्री थे, तब अपने विरोधियों को प्रताड़ित करने का काम होता था. यह लोग जब सत्ता में रहते, तो पूरे देश या प्रदेश की बात नहीं करते, बल्कि कभी क्षेत्र विशेष, कभी धर्म विशेष की बात करते हैं.
केंद्रीय बजट को विदाई वाला बजट बताने वाले अखिलेश के बयान पर दयाशंकर सिंह ने कहा कि वह 2017 से लगातार यह बातें कर रहे, लेकिन वह मुख्यमंत्री थे और पैरों तले जमीन खिसक गई. 2019 में पूरब-पश्चिम ने एक होकर चुनाव लड़ा, लेकिन पीएम की मोदी लहर के सामने टिक नहीं पाए. 2022 में कहते थे कि 400 सीटें हमारी है, हश्र क्या हुआ सब ने देखा. 2012 में भी जो उनको मिला वह उनकी वजह से नहीं था, बल्कि उनके पिता ने विरासत में सौंप दिया था.
योग्य उम्मीदवार को मिलेगी नौकरी
सीएम योगी ने शिवपाल और अखिलेश यादव के मिलकर युवाओं को लूटने वाले बयान पर दयाशंकर सिंह ने कहा कि जब सपा की सरकार थी, तो नियुक्तियां कैसे होती थी सब जानते हैं. योगी सरकार में एक भी नियुक्ति बीजेपी परिवार या उनके समर्थकों ने नहीं पाई. आज अगर योग्यता हो, तो नियुक्ति घर पहुंच रही है. आज युवा आश्वस्त है कि अगर योग्यता होगी तो हमें रोजगार मिलेगा. पहले क्या होता था, चारों आयोग के अध्यक्ष को कोर्ट ने बर्खास्त किया, उनकी जांच चली, लेकिन अब 6 साल की सरकार में क्या कोई आरोप लगा.
मंत्री दयाशंकर सिंह ने G20 के आयोजन पर कहा कि ये हमारे लिए गर्व का विषय है कि हमें पूरे भारत का नेतृत्व करने का काम मिला. आज जब दो देश आपस में युद्ध कर रहे हों और भारतीय सैनिक जब तिरंगा लेकर पहुंचते तो युद्ध विराम हो जाता है. उन्होंने कहा कि पहले भारत की छवि भ्रष्ट और कमजोर देश के रूप में बना रखी थी. मंत्री ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेश आएगा, कारखाने खुलेंगे तो लाखों रोजगार मिलेगा. अखिलेश यादव के ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर किए तंज पर मंत्री ने कहा कि उनका चश्मा ही गड़बड़ है, वह बदलवाएं, डॉक्टर को दिखाएं अगर नहीं देख पा रहे हैं, तो चश्मा लगा लें.
ये भी पढ़ेंः UP Politics: चाचा शिवपाल और भतीजे अखिलेश पर बरसे सीएम योगी आदित्यनाथ, कहा- लूट में एक दूसरे का दिया साथ