Lucknow News: उत्तर प्रदेश के बलिया में योगी सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने पुलिस कर्मियों के आंख निकलने वाले अपने बेटे अरुण राजभर के बयान पर माफी मांगते हुए कहा अरुण राजभर को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए.  


वहीं ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर द्वारा पुलिस वालों के आंखे निकाल देने वाले बयान पर योगी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी अरुण राजभर को धमकी दे डाली है. कैबिनेट मंत्री दयाशंकर सिंह ने कह दिया अब कोई उत्तर प्रदेश की पुलिस की आँख नहीं निकाल सकता. अब वह पुलिस नहीं है, यह योगी जी की पुलिस है. अगर कोई कॉलर पकड़ेगा तो उसका कलेजा निकाल देंगे.


दरअसल 5 मार्च को ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर ने अपने सुभासपा के बांसडीह विधान सभा के प्रभारी उमापति की पुलिस द्वारा पिटाई के बाद बयान दिया था. अरुण राजभर ने मीडिया से बातचीत में कह दिया था कि पीला गमछा लेकर चलने वालों से जिन लोगों को तकलीफ हो रही है  जिनकी आंखे अगर काम नही कर रहीं है तो उनकी आंखें भी अब निकालने का काम सुभासपा कार्यकर्ता करेंगे.



उपनिरीक्षक और एक सिपाही को किया निलंबित


इसके साथ ही उन्होंने दोषी, दरोगा, सिपाही और एसडीएम के स्टेनो के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने पर 7 मार्च को थाने का घेराव करने की धमकी भी दी थी. हालांकि इस मामले में 5 मार्च को ही बांसडीह कोतवाली में तैनात एक उपनिरीक्षक और एक सिपाही को निलंबित कर दिया था. लेकिन स्टेनो के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. उल्टा एसडीएम के स्टेनो की तहरीर पर सुभासपा नेता उमापति राजभर पर ही मुकदमा दर्ज हो गया. जिसके बाद स्टेनो के खिलाफ भी कार्रवाई करने की बात पर मामला थम गया और 7 मार्च का धरना स्थगित कर दिया गया.


'जिन्ना तो चला गया लेकिन...' AMU में होली विवाद पर बीजेपी सांसद सतीश गौतम के बिगड़े बोल