Ramcharitmanas Controversy: यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) आज बलिया (Ballia) पहुंचे, जहां उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान दयाशंकर सिंह से स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) से लेकर शिवसेना के मुखपत्र सामना में छपे लेख समेत तमाम मुद्दों पर बात की. दयाशंकर सिंह ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला बोलते हुए कहा कि वो जब से चुनाव हार गए हैं तब से विचलित हो गए हैं. 


दरअसल रामचरितमानस विवाद पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है, स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार इस मुद्दे पर ट्वीट कर रहे हैं. अपने ताजा ट्वीट में मौर्य ने ब्रिटिश काल की याद दिलाते हुए कहा कि "इंडियंस आर डाग" कहकर अंग्रेजों ने जो अपमान व बदसलूकी ट्रेन में गांधी जी से किया था, वह दर्द गांधी जी ने ही समझा था. उसी प्रकार धर्म की आड़ में जो अपमानजनक टिप्पणियां महिलाओं व शूद्र समाज के लिए की जाती हैं उसका दर्द भी महिलाएं और शूद्र समाज ही समझता है. इस ट्वीट पर पलटवार करते हुए मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य जब से चुनाव हार गए है वो विचलित हो गए हैं. चर्चा में आने के लिए इस तरह की भाषा का प्रयोग करते है. 


सामना के लेख पर भी दी प्रतिक्रिया


शिव सेना के मुख पत्र 'सामना' में बजट को बेहोशी की दवा बताया गया है जिस पर दयाशंकर सिंह ने कहा कि ये आम आदमी का बजट है. आम आदमी इस बजट से आगे बढ़ेगा, रोजगार का सृजन गया. वही इस बजट में इलेक्ट्रानिक वस्तुओं के दाम में कमी और गेहूं और आटा के  कीमतों में कमी क्यों नहीं किये जाने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जो गरीब है 80 करोड़ लोग है उन्हें सरकार आज निशुल्क राशन दे रही है. नमक, तेल, साबुन भी निःशुल्क मिल रहा है, तो इस सरकार में ऐसा कोई नहीं है जिसके घर मे एक दिन भी चूल्हा नहीं जला हो. 


रोडवेज का किराया बढ़ाने पर क्या बोले


रोडवेज़ बसों के किराया बढ़ाये जाने के सवाल पर दयाशंकर सिंह ने कहा कि तीन साल से कोई किराया बढ़ा नही था, जबकि डीजल के दाम 60 रुपये से 90 रुपये तक हो गए. जो 30 रुपया का गैप है उसकी पूर्ति नही हो पा रही थी. इसलिए ये किराया बढ़ाया गया. हमने अभी 2300 नई बसें खरीदी हैं फिर भी पूरे देश मे जो किराया है उससे उत्तरप्रदेश में किराया कम है. 


दयाशंकर सिंह ने इस दौरान सूदखोरों के आतंक से तंग आकर दुकानदार की खुदकुशी मामले पर दुख जताया और कहा कि इस पर हमलोग बहुत सख्त हैं. जो भी दोषी होंगे उनको दंडित कराया जाएगा. इस मामले में कड़ी कार्रवाई करके जो सूदखोरी का धंधा है उसे बलिया में बंद कराया जाएगा. योगी सरकार में अपराधी कोई भी क्यों न हो उसे सजा जरूर मिलेगी. 


ये भी पढ़ें- Viral: सर्द रातों में गलियों में अकेली घूमती निर्वस्त्र महिला का वीडियो वायरल, लोगों के दरवाजों पर दे रही दस्तक