UP Politics: मंत्री दयाशंकर सिंह बोले कानून सबके लिए एक, ओपी राजभर की है अपनी राजनीती और विचारधारा
Lucknow News: परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) ने कहा है कि ओपी राजभर की अपनी राजनीती और विचारधारा है वही जानें. यूपी की जनता विकास की तरफ चलना चाहती है.
UP Minister Dayashankar Singh Attack on Omprakash Rajbhar: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) के कांवड़ यात्रा को लेकर दिए बयान पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) ने कहा की कानून सबके लिए एक है. सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Aditynath) 25 करोड़ जनता को ध्यान में रखकर व्यवस्था बनाते हैं, जाती विशेष को ध्यान में रखकर नहीं. पहले जो लोग सत्ता में थे वो धर्म या जाती विशेष पर कानून और व्यवस्था बनाते थे. जैसे पहले बिजली कुछ जिलों में आती थी, आज आएगी तो सब जिलों में, नहीं आएगी तो भी सब जगह. हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सबको ध्यान में रखकर काम करते हैं हम. ओपी राजभर की अपनी राजनीती और विचारधारा है वही जानें. यूपी की जनता विकास की तरफ चलना चाहती है, यहां की कानून व्यवस्था का सब लोहा मानते है. कंपनिया चाइना छोड़कर यहां आ रही हैं.
बीजेपी में है एक व्यक्ति एक पद का सिद्धांत
बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि बीजेपी में एक व्यक्ति एक पद का सिद्धांत है. वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है, अब कोई ना कोई नया अध्यक्ष आएगा. लेकिन कब और कौन ये राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा.
जल्द चलेंगी हाइड्रो फ्यूल बसें
वहीं अपने विभाग से जुड़ी बात करते हुए दयाशंकर सिंह ने कहा कि हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले थे. उनके यहां हाइड्रो फ्यूल से चलने वाली कार में बैठे और यूपी को हाइड्रो फ्यूल से चलने वाली बसें मुहैया कराने पर बात हुई. दयाशंकर सिंह ने बताया की प्रदेश में हाइड्रो फ्यूल बसें जल्द चलेंगी. कम खर्चीली होने के साथ ही पर्यावरण की सुरक्षा भी होगी. पायलट प्रोजेक्ट के रूप में केंद्र से 10 बसें मिलेंगी. फिलहाल, आगरा-नोएडा के रूट से शुरुआत होगी. कुल 5 रूटों पर 2-2 बसें चलाने की योजना है.
ये भी पढ़ें:
UP Politics: मंत्री दयाशंकर सिंह बोले- ओपी राजभर को बीजेपी के साथ आने के लिए किसी लिंक की जरूरत नहीं
Baghpat News: स्कूल परिसर में बस से कुचलकर छात्र की मौत, मैनजर और ड्राइवर गिरफ्तार