Baliya: समान नागरिक संहिता (UCC) को लेकर पूरे देश में चर्चा तेज हो गई है. उत्तर प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री (UP Transport Minister) और बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) ने यूसीसी को लेकर एक चौंकाने वाला जवाब दिया है. गुरुवार (6 जुलाई) को बलिया (Baliya) पहुंचे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मीडिया से कहा कि हिंदुस्तान में रहने वाले सब हिंदू हैं. उन्होंने कहा वो तो हम लोग आपस मे कहते हैं कि कोई फिलिस्तीन है, कोई पाकिस्तानी है, कोई अमेरिकन है तो उस पर प्रश्नचिन्ह नहीं लगता है, लेकिन कोई हिंदुस्तानी है तो उस पर प्रश्नचिन्ह लगता है. 


उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में सब्जियों की कीमतों में बेतहाशा इजाफा हुआ है. मंत्री दयाशंकर सिंह से जब बढ़ी हुई सब्जियों की कीमतों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने अजीब जवाब दिया, उन्होंने कहा कि किसानों को भी इसका लाभ लेने देंगे? दयाशंकर सिंह ने कहा कि देश के बड़े- बड़े उद्योगपति बहुत बड़े- बड़े लाभ ले रहे हैं, तो ऐसे में किसानों को भी उनके उपज का दोगुना दाम मिल रहा है तो लेने दीजिये. उन्होंने कहा कि हमलोग तो चाहते हैं कि बलिया में उगने वाली जो सब्जी कम पैसो में बिकती है, उसको बाहर ले जाकर ज्यादा पैसों में बेचें. उसके लिए हम यहां पैकेजिंग हाउस बनाना चाहते हैं.


मंत्री दयाशंकर ने ओपी राजभर के बयान का समर्थन


उत्तर प्रदेश में योगी सरकार में मंत्री और यूपी बीजेपी के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने ओम प्रकाश राजभर के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि अभी बहुत सारे लोग पाइप लाइन में हैं. जिस दिन राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा, उस दिन सभी पार्टियां टूट जाएंगी. उन्होंने दावा किया कि साल 2014, 2017, 2019 और 2022 में हुए चार चुनावों में दूसरे दलों के बड़े- बड़े नेता मोदी जी और योगी जी की नीतियों से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल हुए हैं.


ओपी राजभर ने दिया था ये बयान


सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर बीते दिनों दावा किया था कि सपा के कई विधायक हमारे संपर्क में हैं और वो कभी भी पाला बदलने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि कोई विधायक मंत्री बनना चाहता है, कोई सांसद. हम उनका पैगाम बीजेपी तक पहुंचाने का काम करेंगे. उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव, शिवपाल सिंह यादव और दूसरे बड़े नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी.


ये भी पढ़ें: UP News: रायबरेली में पैर का इलाज कराने गए मरीज का कर दिया पेट का ऑपरेशन? CMS ने दिए जांच के आदेश