Cow Hug Day: भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने 14 फरवरी को ‘काउ हग डे’ (Cow Hug Day) मनाने के लिए लोगों से अपील की है. इस अपील के बाद राजनीति गलियारों में लगातार बयान बाजी हो रही है, इसी बीच उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ने अजीबोगरीब बयान दिया है. यूपी के संभल पहुंचे कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह (Dharam Pal Singh) का वैलेंटाइन डे को काउ हग डे मनाने पर अजीबोगरीब बयान सामने आया है. योगी के मंत्री ने कहा कि गाय राष्ट्र की माता है गाय के मूत्र में गंगा मैया बसती है, गाय के गोबर में लक्ष्मी का वास होता है. इसके साथ ही मंत्री ने कहा कि गाय हमारी राष्ट्र माता और भाग्य विधाता है, गाय के पालने से सुख सम्पदा आती है.


वहीं योगी के मंत्री ने भारतीय पशु कल्याण बोर्ड के द्वारा वैलेंटाइन डे को काऊ हग डे के तौर पर मनाया जाने की घोषणा की तारीफ की. उन्होंने कहा कि मैं इस आदेश का स्वागत और सराहना करता हूं. मैं पशु कल्याण बोर्ड को बधाई देता हूं, गाय 'राष्ट्र की माता' है और हमारी 'भाग्यविधाता' है. 'प्यार की भूमि' होने के अलावा, यह 'कर्मभूमि' भी है. बता दें कि धर्मपाल सिंह यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ, एंव नागरिक सुरक्षा, पशुधन एंव दुग्ध विकास, राजनैतिक पेंशन मंत्री हैं.


बता दें कि भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने एक नोटिस जारी कर लोगों से 14 फरवरी को काउ हग डे मनाने की अपील की है. पशुपालन और डेयरी विभाग के तहत आने वाले बोर्ड द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है, ‘‘सभी गाय प्रेमी गौ माता की महत्ता को ध्यान में रखते हुए तथा जिंदगी को खुशनुमा और सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण बनाने के लिए 14 फरवरी को काउ हग डे मना सकते हैं.’’ इस नोटिस में कहा गया है कि गायों को गले लगाने से ‘‘भावनात्मक संपन्नता’’ आएगी और ‘‘सामूहिक प्रसन्नता’’ बढ़ेगी. इसमें यह भी कहा गया है कि वैदिक परंपराएं ‘‘पश्चिमी संस्कृति की प्रगति’’ के कारण लगभग ‘‘विलुप्त होने के कगार’’ पर हैं और ‘‘पश्चिमी सभ्यता की चकाचौंध ने हमारी भौतिक संस्कृति तथा विरासत को लगभग भुला दिया है.’’


UP Politics: वरुण गांधी को मां मेनका गांधी के एक फैसले ने कर दिया खामोश, क्या बीजेपी में ही रहेंगे?