UP Election: यूपी में बीजेपी को लगा एक और झटका, अब मंत्री धर्म सिंह सैनी ने दिया इस्तीफा
UP Elections: उत्तर प्रदेश में बीजेपी को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं. अब आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में बीजेपी को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं. अब आयुष मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्म सिंह सैनी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. कहा जा रहा है कि वे समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. बता दें कि बीजेपी से अब तक तीन मंत्रियों सहित आठ विधायक इस्तीफा दे चुके हैं.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, '‘सामाजिक न्याय’ के एक और योद्धा डॉ. धर्म सिंह सैनी जी के आने से, सबका मेल-मिलाप-मिलन करानेवाली हमारी ‘सकारात्मक और प्रगतिशील राजनीति’ को और भी उत्साह और बल मिला है. सपा में उनका ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन!'
अपने इस्तीफे में कही ये बात
धर्म सिंह सैनी ने इस्तीफा देते हुए कहा, 'माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मंत्रिमंडल में आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषदि प्रशासन विभाग में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में रहकर पूर्ण मनयोग के साथ उत्तरदायित्वों का निर्वहन किया है लेकिन जिन अपेक्षकों के साथ दलितों, पिछड़ों, किसानों, शिक्षित, बेरोजगारों, छोटे और मध्यम श्रेणी के व्यपारियों ने मिलकर भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत से बीजेपी सरकार बनाने का काम किया, उनकी और उनके जनप्रतिनिधियों के प्रति लगातार हो रही उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं.
10 फरवरी से शुरू होगा मतदान
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा. यूपी में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे. जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी. चुनाव आयोग ने कोरोना के मद्देनज़र यूपी, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों के लिए 15 जनवरी तक किसी भी राजनीतिक रैलियों और रोड शो की अनुमति नहीं दी है.
ये भी पढ़ें :-