UP Minister Dharmpal Singh: मंत्री हैं तो कुछ भी करेंगे, यूपी में तो बुधवार को कुछ ऐसा ही होते हुए दिखाई दिया. हुआ ये कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह (Dharmpal Singh) को अपने गृह जनपद बरेली (Bareilly) जाने के लिए ट्रेन पकड़नी थी, लेकिन मंत्री हो गए लेट तो उन्होंने अपनी गाड़ी रेलवे स्टेशन के एस्केलेटर तक चढ़ा दी. बरेली जाने वाली ट्रेन के छूटने में कुछ देर ही बची थी ऐसे में उन्हें सही समय से पहुंचाने के लिए उनकी गाड़ी स्टेशन के रैंप तक पहुंच गई.
दरअसल, बुधवार को कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह को बरेली जाना था, इसके लिए वो लखनऊ स्थित 16 गौतमपल्ली सरकारी निवास से लखनऊ के चारबाग स्टेशन के लिए निकले. वहीं कल लखनऊ में मूसलाधार बारिश भी हो रही थी, जिसकी वजह से जगह-जगह जाम की स्थिति बनी हुई थी. ऐसे में स्टेशन पहुंचने में उन्हें देर होने लगी. किसी तरह जाम से निकलकर उनकी गाड़ी स्टेशन तक पहुंची तो ट्रेन छूटने का टाइम हो गया, बस फिर क्या था मंत्री की गाड़ी थी तो उसे रैंप तक दौड़ा दिया गया.
एस्केलेटर तक दौड़ी मंत्री जी का कार
मंत्री जब स्टेशन पर पहुंचे तो ट्रेन ने सीटी देना शुरू कर दिया था ऐसी स्थिति में मंत्री ने आव देखा ना ताव और उनकी गाड़ी एस्केलेटर के रैंप तक पहुंच गई. आमतौर पर स्टेशन पर यात्री इस तरीके की चीजों की उम्मीद नहीं करते इसलिए स्टेशन पर ऐसी तस्वीर देखकर वहां मौजूद यात्री सन्न रह गए और उनमें गाड़ी में बैठे शख्स के जानने के बारे में कौतूहल भी हुआ, थोड़ी ही देर में पता चला इसमें सवार व्यक्ति यूपी सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह हैं
आपको बता दें कि इस रैंप के जरिए पैदल यात्री स्टेशन में घुसने के अलावा विभिन्न प्लेटफॉर्मों तक जाते हैं इसलिए रैंप के शुरू होने के पहले बैरियर लगा हुआ है लेकिन मंत्री के जाने पर उनके प्रभाव से बैरियर हटा दिया गया और वो एस्केलेटर तक पहुंच गए.
एबीपी ने इस बारे में मंत्रीजी से बात करने की कोशिश की लेकिन वो अपने क्षेत्र में थे और उनसे संपर्क नहीं हो पाया. हालांकि मंत्री से जुड़े लोगों का कहना है कि प्रोटोकॉल के तहत आगे जीआरपी के अधिकारी फ्लीट को लीड कर रही थे और उनको जैसा मौजूदा स्थिति के लिहाज से समझ में आया वैसा उन्होंने किया, बाकी सही स्थिति क्या रही ये मंत्री ही बता पाएंगे.