UP News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार का एक साल पूरा हो गया है, जिसे लेकर बीजेपी (BJP) ने बड़े स्तर पर रणनीति तैयार की है. इसके तहत यूपी सरकार के तमाम मंत्री अपने-अपने प्रभार क्षेत्र में जाकर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दे रही है और प्रदेश सरकार की योजनाओं का बखान कर रहे हैं. इसकी कड़ी में यूपी सरकार के कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति (Dharmveer Prajapati) भी जालौन (Jalaun) पहुंचे जहां उन्होंने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की, लेकिन इस बैठक में कई आला अधिकारी सोते हुए नजर आए.

  


दरअसल हुआ ये कि यूपी के मंत्री धर्मवीर प्रजापति केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को परखने के लिए जालौन पहुंचे. यहां पर उन्होंने विकास भवन में जिले के आला अधिकारियों के साथ सरकार की योजनाओं की जमीनी हकीकत को परखने के लिए बैठक की. इस बैठक में जहां कारागार मंत्री प्रदेश जनता के बीच सरकार की योजनाओं को पहुंचाने की बात कर रहे थे तो वहींं जिले के आला अधिकारी बैठक में अपनी सपनों की दुनिया में खोए नजर आए. अधिकारियों का बैठक के दौरान सोते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.


बैठक में सोते हुए नजर आए अधिकारी
 
यूपी में योगी सरकार 2.0 का पहला साल पूरा हो गया है. इसी उपलक्ष्य में जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति जालौन पहुंचे थे. जहां उन्होंने सरकार की योजनाओं का जायजा लेने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक के दौरान योगी सरकार की योजनाओं का वीडियो के माध्यम से बखान किया जा रहा था वहीं दूसरी जिले के डीपीआरओ यादव अवधेश सिंह, डीएफओ जेपी तिवारी, सीएमओ एनडी शर्मा के अलावा कई अधिकारी झपकी मारते हुए नजर आए. इस बैठक में अधिकारियों के सोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके बाद अधिकारियों को काफी किरकिरी का सामना करना पड़ा रहा है. 


ये भी पढ़ें- UP News: 'अपने कर्मों की सजा भुगत रहे राहुल गांधी', करौली बाबा बोले- 'अमृतपाल की भी जल्द होगी गिरफ्तारी'