Chitrakoot News: चित्रकूट (Chitrakoot) जेल के अंदर निकहत अंसारी और अब्बास अंसारी के मिलन कांड का भंडाफोड़ होने के बाद रविवार को कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति चित्रकूट के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कामतानाथ में दर्शन पूजन के बाद परिक्रमा लगाई है. इसके बाद वह शहर के डाक बंगले पहुंचे जहां रात्रि विश्राम के बाद सोमवार को चित्रकूट जिला जेल रगौली का निरीक्षण करेंगे. इसके साथ ही कैदियों के साथ जेल के अंदर संवाद कार्यक्रम करेंगे.


कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि चित्रकूट जेल कांड के बाद उनके मन में आया कि चित्रकूट जेल का दौरा कर वहां बंद कैदियों से संवाद किया जाए. अभी तक मैंने अपने कार्यकाल में 56 जिलों का दौरा कर जेल का निरीक्षण कर चुका हूं जिसमें 45 जेलों में कैदियों से संवाद कर चुका हूं. जेल में बंद कैदियों से संवाद के बाद कैदियों की मनोदशा में परिवर्तन हुआ है. मैंने मुख्यमंत्री से प्रेरणा ली है उन्होंने 6 साल के कार्यकाल में कभी छुट्टी नहीं ली है और उन्हीं से प्रेरणा लेकर हम निरंतर सक्रिय रहकर उनका सहयोग कर रहे हैं.


निखत अंसारी और अब्बास अंसारी के मिलन कांड पर कही ये बात
कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि एक बात जो हमने देखी है बंदियों में इस 1 साल के कार्यकाल में कोई वाद विवाद नहीं हुआ है. बंदियों और जेल कर्मियों के साथ भी कोई वाद विवाद नहीं हुआ, बंदी बहुत अच्छे से रह रहे हैं. जेल में बंद बंदी नवरात्र के समय रामायण का पाठ कर रहे हैं और हनुमान चालीसा के सुंदरकांड का पाठ कर रहे हैं. निखत अंसारी और अब्बास अंसारी के जेल के अंदर मिलन कांड के भंडाफोड़ के मामले में कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जो सरकार चली है उसमें बहुत बदलाव हुए हैं और मैं कह सकता हूं कि सबसे सख्त कार्रवाई भी की गई है. 


यह भी पढ़ें:-


Atiq Ahmad News: उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक अहमद के साथ अब तक क्या-क्या हुआ, जानें- पूरी टाइमलाइन