Sambhal News: यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह (Dharampal Singh) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में छुट्टा पशुओं की समस्या को लेकर प्रदेश में सांड सफारी शुरू करने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के तंज पर पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव को सांड, सारस, गाय में फर्क नहीं मालूम है, अखिलेश यादव किसान विरोधी हैं, उन्हें यह नहीं पता कि गाय के साथ सांड भी किसानों की खेती के लिए उपयोगी है.
कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि सरकार छुट्टा पशुओं के आश्रय के लिए लगातार प्रयासरत है. सरकार ने छुट्टा पशुओं के आश्रय स्थलों और चारे की व्यवस्था के लिए 750 करोड़ की धनराशि जारी की है , अखिलेश यादव के आरोप पूरी तरह निराधार है.
यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने 2024 का चुनाव श्री राम के नाम पर लड़े जाने की तैयारी के आरोप पर विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि भगवान श्री राम हम सभी के आराध्य हैं, श्री राम किसी जाति बिरादरी के नहीं हैं. बीजेपी जब श्री राम की बात करती है तब भी विपक्ष को परेशानी होती है. आर्थिक सुधार के मुद्दे पर चुनाव लड़ने की बात करती है, तब भी विपक्ष ताना मारता है कि बीजेपी श्री राम को भूल गई. मंत्री ने विपक्ष को सद्बुद्धि की बात कही.
अखिलेश यादव के बयान पर किया पलटवार
संभल जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह शनिवार को जिला योजना की बैठक में समीक्षा के लिए पहुंचे थे. इस दौरान कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने अखिलेश यादव और विपक्ष पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की भाषा ठीक नहीं है. अखिलेश यादव को सांड, सारस और गाय में फर्क मालूम नहीं है. अखिलेश यादव किसान विरोधी हैं, उन्हें यह नहीं पता की गाय के साथ ही सांड भी किसानों के लिए उपयोगी है. प्रदेश में छुट्टा पशुओं के आश्रय स्थलों के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है. पशुओं के गौशाला और चारे की व्यवस्था के लिए सरकार ने 750 करोड़ की धनराशि जारी की है. इसके अलावा अन्य प्रयास भी किए जा रहे हैं, अखिलेश यादव के आरोप पूरी तरह निराधार है.
मंत्री धर्मपाल सिंह ने आगे कहा कि भगवान श्री राम हम सभी के आराध्य हैं, श्री राम किसी खास जाति या बिरादरी के नहीं हैं. बीजेपी जब श्री राम की बात करती है तब भी विपक्ष को परेशानी होती है. बीजेपी जब आर्थिक मुद्दे पर चुनाव लड़ने की बात करती है तब भी विपक्ष ताना मारता है कि बीजेपी भगवान श्रीराम को भूल गई है. मंत्री धर्मपाल सिंह ने यह भी कहा कि वो भगवान श्री राम से प्रार्थना करेंगे कि विपक्ष को सद्बुद्धि प्रदान करें. मंत्री धर्मपाल सिंह ने दावा किया कि बीजेपी सरकार विकास और आर्थिक उपलब्धियों के आधार पर 2024 का लोकसभा चुनाव प्रचंड बहुमत से जीत कर एक बार फिर देश में अपनी सरकार बनाएगी.
यह भी पढ़ें:-