Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में यूपी के मंत्री धर्मपाल सिंह ने जन चौपाल लगाई, जिसमें स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लोगों से उनकी परेशानी के बारे में जानने की कोशिश की. इस दौरान मंत्री जी चौपाल में सीएचसी प्रभारी को बिना ड्रेस कोड के देखकर भड़क गए और उसने कहा कि आपको शर्म नहीं आती कि आप बिना ड्रेस कोड के जन चौपाल में आ गए हैं. इस दौरान उन्होंने CMO और CHC प्रभारी दोनों को सबके सामने फटकार लगाई.
जनपद प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने सोमवार देर शाम बिछिया ब्लॉक के सराय कटियान गांव में अफसरों के साथ जन चौपाल लगाई. इस चौपाल में CMO डॉ. सत्यप्रकाश और बिछिया CHC प्रभारी बिना ड्रेस कोड के पहुंचे थे. मंत्री धर्मपाल सिंह ने जब सीएचसी प्रभारी को बुलाया तो देखा कि वो ड्रेस में नहीं थे. जिसके बाद उन्हें गुस्सा आ गया.
मंत्री जी लगाई CHC और CMO फटकार
सीएचसी प्रभारी के ड्रेस कोड में नही होने पर प्रभारी मंत्री को गुस्सा आ गया और उन्होंने मंच से ही उन्हें डांटना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि आप ड्रेस में क्यों नहीं है. डॉक्टर बनने में बड़ी मेहनत लगती है आपकी ड्रेस कहां है? मंत्री जी इसके बाद मंच पर बैठे जिलाधिकारी को उनसे जवाब तलब करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि डीएम साहब इनसे जवाब तलब करिए कि इन्होंने ड्रेस क्यों नहीं पहनी है. वहीं जब उन्होंने सीएमओ को भी बिना ड्रेस के देखा तो कहा कि आपने भी ड्रेस नहीं पहनी है. आपको भी ड्रेस में होना चाहिए.
मंत्री धर्मपाल सिंह ने ग्रामीणों से स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर भी सवाल किया और पूछा कि यहां प्राथमिक अस्पताल में दवा मिलती है या नहीं. जिसके बाद ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें दवाई नहीं मिलती है. इस पर मंत्री जी ने डॉक्टर से जवाब तलब किया और पूछा कि यहां दवाई क्यों नहीं दी जा ही है. दवाई की कोई कमी नहीं है तो मरीजों को दवाई क्यों नहीं मिल रही. बता दें कि इस चौपाल में प्रभारी मंत्री के साथ DM गौरांग राठी, SP दीपक भूकर, CDO प्रेमप्रकाश मीणा समेत अन्य अफसर भी मौजूद थे.