योगी के मंत्री बोले- 10 साल से नहीं हुआ कोई आतंकी हमला, पुलवामा को बताया पहले की बात
UP Politics: धर्मपाल सिंह ने कहा कि दस साल में कोई आतंकवादी हमला नहीं हुआ है. जब उनसे 2019 में हुए पुलवामा हमले पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पुलवामा इससे पहले की बात होगी.
UP News: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार में मंत्री धर्मपाल सिंह का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसमें उन्होंने दावा किया है जब से प्रधानमंत्री मोदी की सरकार बनी है पिछले दस सालों में देश पर कोई आतंकी हमला नहीं हुआ. वहीं जब उसने पुलवामा हमले पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि वो पहले की बात होगी. हमारी सरकार में नहीं हुआ. यही नहीं उन्होंने राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर देश को कमजोर करने का आरोप भी लगाया.
मंत्री धर्मपाल सिंह गुरुवार को मेरठ पहुंचे थे, जहां उन्होंने लोकसभा चुनाव के बाद हो रहे आतंकी हमलों के लिए राहुल गांधी और अखिलेश यादव को जिम्मेदार ठहराया, उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि लोकसभा में हमारी सीटें थोड़ी कम हुई है लेकिन, कोई बदलाव नहीं है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ है.
राहुल-अखिलेश की वजह से आतंकी हमले
उन्होंने कहा कि आतंकवादी हमलों के लिए हम उस व्यवस्था को ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं जिन्हें देश को कमजोर करने का काम किया. हमारी व्यवस्था ऐसी है कि दस साल से कोई आतंकवादी हमले नहीं हुए. अब जो माहौल चाहे वो राहुल गांधी हो जो भारत का गौरव विदेश में जाकर कम करने का काम करते हैं. उसी की ढपली अखिलेश यादव बजाते हैं. हमारी सीधी-सीधी मान्यता है कि ये (सपा बसपा और कांग्रेस) लोग राष्ट्र को कमजोर करने का काम कर रहे हैं.
धर्मपाल सिंह ने कहा कि दस साल में कोई आतंकवादी हमला नहीं हुआ है. जब उनसे 2019 में हुए पुलवामा हमले पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पुलवामा इससे पहले की बात होगी. उन्होंने कहा कि हमारे यहां जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है आप चैन की नींद सो रहे हो. हमारी आतंरिक और बाहरी सुरक्षा मज़बूत है. आतंरिक सुरक्षा में पुलिस अच्छा काम कर रही है और बाहरी सुरक्षा में हमारी सेना अच्छा काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सपा-बसपा और कांग्रेस जैसे लोगों की वजह से देश में आतंकी हमले शुरू हो गए हैं.
इस दौरान उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा और कहा कि अखिलेश जाति-धर्म की राजनीति करते हैं. अपराधियों को बचाना ही इनका काम हैं. उनके मुंह से भारत माता की जय नहीं सुन सकते.