मेरठ में दलितों से मारपीट पर भड़के मंत्री दिनेश खटीक, कहा- 'यूपी में तालिबान नहीं योगी का शासन'
Meerut News: योगी सरकार में मंत्री दिनेश खटीक मेरठ की घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि विशेष संप्रदाय के लोग दलित समाज के लोगों को टारगेट कर रहे हैं, हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.
![मेरठ में दलितों से मारपीट पर भड़के मंत्री दिनेश खटीक, कहा- 'यूपी में तालिबान नहीं योगी का शासन' UP Minister Dinesh Khatik said cm Yogi adityanath is ruling in UP not Taliban ann मेरठ में दलितों से मारपीट पर भड़के मंत्री दिनेश खटीक, कहा- 'यूपी में तालिबान नहीं योगी का शासन'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/17/bb071c2a03fdb2ef9546a07b45c4000a1721195169553275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में अनुसूचित जाति के दूल्हे की घड़चड़ी के दौरान मारपीट और लाठी डंडे से हमला करने का मामला सामने आया है. इस दौरान विशेष समुदाय के लोगों ने बारात पर पथराव भी किया, जिसके बाद सियासत गर्मा गई है. योगी सरकार में मंत्री दिनेश खटीक ने इस मामले को लेकर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि यूपी में तालिबान का नहीं बल्कि योगी का शासन हैं. विशेष संप्रदाय के लोग टारगेट कर रहे हैं.
ये मामला मेरठ के रसूलपुर गांव का है जहां अनुसूचित समाज की घुड़चढ़ी में विशेष संप्रदाय के लोगों ने बारातियों के साथ मारपीट की और लाठी डंडों से हमला कर दिया. इस दौरान उन्होंने बारात में शामिल महिलाओं के साथ भी बदसलूकी की और पथराव किया. इस घटना के बाद आसपास के इलाके में तनाव है.
दलितों पर पथराव की घटना पर सियासत गरमाई
इस घटना को लेकर सियासत भी गरम हो गई है. यूपी सरकार में मंत्री दिनेश खटीक इसे लेकर नाराजगी जताई है. दिनेश खटीक फलावदा थाना इलाके के रसूलपुर गांव पहुंचे जहां उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. इस दौरान वो घटनास्थल पर सड़क पर पड़े ईंट पत्थर देखकर भड़क उठे. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यूपी में तालिबानियों का नहीं सीएम योगी आदित्यनाथ का शासन है. विशेष संप्रदाय के लोग दलित समाज के लोगों को टारगेट कर रहे हैं, हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.
उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ महीने में विशेष संप्रदाय के लोगों ने तीन घटनाएं की हैं. मैं सीएम योगी से मिलूंगा और बात करूंगा. उन्होंने अखिलेश यादव को भी निशाने पर लिया कि संविधान की किताब हाथ में लेने वाले कहां हैं, हर बात पर ट्वीट करने वाले कहां हैं? दलितों को विशेष संप्रदाय के लोग टारगेट कर रहे हैं और विशेष संप्रदाय की वोटों की खातिर अखिलेश यादव चुप बैठे हैं. मेरे समाज के लोग कमजोर नहीं हैं. अपनी पर आ गए तो पता चल जाएगा. उन्होंने कहा कि मैं किसी भी हद तक चला जाऊंगा.
UP Politics: सपा में कौन लेगा अखिलेश यादव की जगह? इनका नाम रेस में सबसे आगे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)