हरदोई, एबीपी गंगा। भाजपा कार्यालय पर सीएए को लेकर पार्टी का स्टैंड रखने आए बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी ने कहा कि यह बिल किसी की नागरिकता छीनने का नहीं बल्कि नागरिकता देने का बिल है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ समाजवादी पार्टी और पूरा विपक्ष इस बिल को लेकर एक झूठा भ्रम फैला रहा है कि यह कानून मुस्लिम समुदाय के खिलाफ है। उन्होंने मेरठ में एसपी सिटी के द्वारा कही गई बात पर कहा कि हिन्दुस्तान में रहकर पाकिस्तान जय का नारा लगाने वालों पर कार्रवाई होगी।


पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि नाम गांधी लगाने वाले नकली गांधी पूरे देश में बापू के विचारों के विपरीत भ्रम फैला रहे हैं और देश तोड़ने की साजिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बार-बार यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम सीएए मुसलमानों के खिलाफ है जबकि यह एक कानून नागरिकता देने का है लेने का नहीं।


भाजपा नेता ने कहा कि पहले विपक्ष उत्तर-पूर्व के लोगों को गुमराह कर दंगे कराने की कोशिश की लेकिन वहां सफल ना हो सके तो मुस्लिमों को भ्रमित करने में जुट गए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की नीति को लेकर आगे बढ़ रही है। भेदभाव के लिए कोई जगह नहीं है। मंत्री ने कहा कि सपा बसपा और कांग्रेस का जनाधार खिसक चुका है और अपना जनाधार पाने के लिए लोग देश को तोड़ना चाह रहे हैं।


मेरठ में पाकिस्तान जिंदाबाद बोलने के मामले पर मंत्री ने कहा के वहां जो हुआ वह गलत है और ऐसे लोगों पर कार्रवाई होगी। प्रियंका गांधी पर भी निशाना साधते हुए उन्होंने कहा देश की सीमा पर कोई शहीद हो जाता है तो उसके घर जाने की तस्वीरें नहीं आती हैं लेकिन दंगाइयों के घर जाने की फोटो जरूर आती है।


राहुल गांधी पर भी उन्होंने करारे कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी को इस बिल के बारे में जानकारी नहीं है। वह देश की जनता को गुमराह करना चाह रहे हैं। अखिलेश यादव के द्वारा फार्म न भरे जाने की बात पर मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव जो भाषा बोल रहे हैं वह ठीक नहीं है। इस प्रकार की भाषा नहीं बोलने चाहिए। सरकार दंगाइयों से सख्ती से निपटेगी।