UP News: माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी (Gulab Devi) शाम शुक्रवार शाम उन्नाव (Unnao) के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस (PWD Guest House) पहुंचीं. मंत्री के अचानक कार्यक्रम से माध्यमिक शिक्षा विभाग (Middle School Department) के अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई. जिला विद्यालय निरीक्षक उनसे मिलने स्टाफ के साथ गेस्ट हाउस पहुंचे. राज्यमंत्री ने जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ बैठक कर जनपद की शैक्षिक स्तर पर विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए. कॉलेजों में पढ़ाई के बेहतर माहौल बनाने के लिए कार्ययोजना बनाकर काम करने के निर्देश दिए गए.


'माध्यमिक शिक्षा में बढ़ रहे आगे'


 राज्यमंत्री की पार्टी पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ भी बैठक पहले से तय थी लेकिन बांगरमऊ से बीजेपी विधायक श्रीकांत कटियार के अलावा कोई भी पार्टी पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि गेस्ट हाउस नहीं पहुंचा जिससे राज्यमंत्री तय समय से पहले ही वापस लखनऊ लौट गईं. वहीं मीडिया से बातचीत में राज्यमंत्री ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा को हम किस प्रकार से आगे बढ़ा रहे हैं इसका रिजल्ट आपने देखा कि जो हमारा रिजल्ट 88 प्रतिशत तक रहा. जो विगत वर्षों में कभी नहीं रहा. आपने देखा होगा कि बीजेपी सरकार में 5 सालों में कितनी बड़ी तादाद में शिक्षकों की नियुक्ति की गई अभी आगे भी शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी.


उन्होंने कहा कि जहां शिक्षक नहीं है वहां शिक्षक भेजे जाएंगे. जहां अधिकारी नहीं हैं वहां भेजे जाएंगे जहां फोर्थ क्लास कर्मचारी नहीं है वहां उनकी नियुक्ति की जाएगी. हम लोग हर व्यवस्था कर रहे हैं. जहां पर कमी है उसको पूरा किया जा रहा है. 


AGRA: 33 साल की ब्लॉगर को हाथ बांधकर पति ने चौथी मंजिल से फेंका, हुई मौत, पति समेत 3 गिरफ्तार


शिक्षकों की नियुक्त पर यह कहा


वहीं, वित्त विहीन शिक्षकों को लेकर सरकार क्या कर रही है? इस सवाल के जवाब में राज्यमंत्री ने सब व्यवस्थाएं की जा रही हैं. आयोग से चयनित टीचर्स में कई टीचर्स को कई महीनों बाद भी कॉलेज मैनेजमेंट के जॉइन न कराने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिन शिक्षकों का चयन हुआ है और किसी वजह से कार्यभार ग्रहण नहीं किया है तो उनकी व्यवस्था की जा रही है. वहीं ऐडेड कॉलेजो में कैसी ट्रांसफर नीति क्या आने वाली है? इस सवाल पर मंत्री ने कहा कि जो ट्रांसफर नीति होती है हम उसी के आधार पर काम कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें -


UP IPS Transfer: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 21 IPS अफसरों के तबादले, वाराणसी के ACP का भी ट्रांसफर