Varanasi News: वाराणसी दौरे पर रहे उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सहित विभागीय अधिकारियों के साथ एक बड़ी बैठक की जिसमें उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं को समय से पूरा करने के साथ-साथ जनपद में एक नया ट्रैफिक प्लान बनाने का दिशा निर्देश दिया है. साथ ही ट्रैफिक प्लान को जल्द ही शहर मे लागू करने के लिए भी कहा है. इसके अलावा उन्होंने समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव पर भी जमकर जुबानी तंज कसा , साथ ही बीजेपी नेता अपर्णा यादव के भी नाराजगी वाले आशंकाओं पर बयान दिया.


पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने एबीपी लाइव से बातचीत में कहा कि बीजेपी लोकतांत्रिक पार्टी है. अगर अपर्णा यादव को लगता है कि सम्मान नहीं मिला तो वह शीर्ष नेतृत्व तक बात रखें. शीर्ष नेतृत्व इस पर फैसला लेगा. भारतीय जनता पार्टी एक अनुशासन वाली पार्टी है. इसके अलावा सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जुबानी तंज कसते हुए कहा कि 2012 से 17 के बीच में दंगों का प्रदेश बन चुका था उत्तर प्रदेश. अखिलेश यादव ने अच्छे भले लोगों की संपत्ति पर बुलडोजर चलवाया. लोग डर के मारे हनुमान चालीसा पढ़ते थे. सपा के शासन में पुलिस वाले पीटे जाते थे. लेकिन अब बुलडोजर अपराधियों के संपत्ति पर चलता है.


 पर्यटन उद्योग को मिलेगी और नई ऊंचाई 
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि वाराणसी बीते 10 वर्षों में पर्यटन का एक बहुत बड़ा केंद्र हो चुका है. लेकिन अब यह सफर यहां पर ही रुकने वाला नहीं है. वाराणसी पर्यटन उद्योग को और शिखर पर पहुचाने के लिए हमारा प्रयास लगातार जारी रहेगा सभी परियोजनाओं को समय से पूरा करने के लिए दिशा निर्देश दिया गया है. साथ ही पर्यटकों के हर सुविधा के लिए हम पूरी तरह तत्पर हैं. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि  वाराणसी महानगर में नया ट्रैफिक प्लान जल्द  लागू होगा. पर्यटकों की व्यवस्था को देखते हुए पुलिस प्रशासन को पर्यटन मंत्री ने ट्रैफिक प्लान लागू करने का दिशा निर्देश दिया है.


ये भी पढ़ें: यूपी की सियासत में 1 हफ्ते से चल रही महाभारत, 10 सीटों के कुरुक्षेत्र में कौन मारेगा बाजी?