UP Politics: सीएम योगी और ओम प्रकाश राजभर की मुलाकात के क्या हैं मायने? कैबिनेट मंत्री ने कर दिया सब कुछ साफ
UP Politics News: अखिलेश यादव का गुटबाजी खत्म करने के निर्देश पर उन्होंने कहा कि अच्छी बात है पहली बार कम से कम उन्होंने यह स्वीकार तो किया कि समाजवादी पार्टी में गुटबाजी है.
UP News: ओमप्रकाश राजभर से बीजेपी की बढ़ती नजदीकियों पर कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने कहा है कि लोकतंत्र में अपने कार्यों के बारे में सरकार से मिलना जुलना बना रहना चाहिए. अच्छी बात है लोकतंत्र में संवाद पार्टियों के बीच में बना रहे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश राजभर ने जो अभी विधान परिषद का चुनाव हुआ उसमें हमें अपना सहयोग देने का काम किया अपने पार्टी के विधायकों का वोट दिलाने का काम किया है. इसलिए सारी संभावनाएं राजनीति में बनी रहती हैं, ऐसा कुछ भी राजनीति में नहीं है जो संभव ना हो.
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि राजनीति में सब चीजें चलती है यह तो उन्हें सोचना है हम तो अपनी नीतियों आदर्श मूल्यों पर चलने वाली पार्टी है. पार्टी का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा मिलना मिलाना शिष्टाचार भेंट यह अलग मामला है, साथ लेना ना लेना ये शीर्ष नेतृत्व तय करेगा. वहीं केशव देव मौर्य के बयान पर उन्होंने कहा कि जो भी छोटे-छोटे दल होते हैं, इनका अपना एक अलग नजरिया सोचने का होता है इनका अपना चुनाव के वक्त पर निर्णय लेने का वक्त होता है.
कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने कहा वक्त और परिस्थिति के देख कर यह निर्णय लेते हैं जब भी समय नजदीक आएगा छोटे-छोटे दल अपने लाभ हानि का हिसाब लगाकर साथ आएंगे. यह तो परिस्थितियां बताएंगे अभी तो बीजेपी खुद ही इतनी मजबूत स्थिति में है कि उत्तर प्रदेश में बिना किसी के सहयोग से केवल जनता के साथ बीजेपी का गठबंधन है जनता के आशीर्वाद से हम 80 के सीटें उत्तर प्रदेश में जीतने जा रहे हैं. राजनीति में परहेज किसी से नहीं हो सकता लोकतंत्र में किसी से परहेज नहीं होता बस विचारों का वैचारिक परहेज होता है.
वहीं अखिलेश यादव का गुटबाजी खत्म करने के निर्देश पर उन्होंने कहा कि अच्छी बात है पहली बार कम से कम उन्होंने यह स्वीकार तो किया कि समाजवादी पार्टी में गुटबाजी है. कम से कम वह धूप में बाहर निकल कर जनता के बीच लोगों के बीच पहुंच रहे हैं अच्छा है लोकतंत्र में यह होना चाहिए यह तो परिस्थितियां बताएंगे लेकिन जनता के बीच जाना चाहिए.
लव जिहाद को लेकर सीएम योगी का कठोर रवैया
धर्मांतरण के मामलों में मुख्यमंत्री की सख्ती पर उन्होंने कहा कि आप भी इस बात से सहमत होंगे सीएम योगी के नेतृत्व में जिस तरह से धर्मांतरण को लेकर लव जिहाद को लेकर बहुत कठोर रवैया अपनाते हुए कठोर कानून बनाने का काम किया था आज भी जो मामले सामने आ रहे हैं. उसमें कठोरतम तरीके से उन्हें कानून के कठघरे में खड़ा करने का काम सरकार करा रही है, लेकिन चिंता की बात है कि अपरिपक्व बच्चे जो 18 साल से कम के बच्चे हैं. उन्हें अपने जाल में फंसाने का किस तरह के कृत्य करने का जो सुनियोजित काम चल रहा है. वह चिंतनीय सरकार इसे गंभीरता से लेते हुए इन पर कठोर कार्रवाई करने के लिए तैयार है.
Gorakhpur News: फिल्म 'आदिपुरुष' देखने पहुंचे बीजेपी सांसद रवि किशन, औरंगजेब का जिक्र कर कही ये बात