UP Politics: 'नतीजों से पहले सपा को सताने लगा हार का डर', चुनाव में धांधली के आरोप पर योगी के मंत्री का पलटवार
UP News: यूपी के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हारने से पहले सपा कारण तैयार कर लेती है. इसलिए चुनाव में धांधली का आरोप लगा रही है.
UP Politics: यूपी के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह (Jaiveer Singh) ने कहा कि बीजेपी (BJP) गंभीरता से चुनाव लड़ती है. उत्तर प्रदेश की जनता बीजेपी के सभी मेयर, नगर पालिका चेयरमैन और नगर परिषद अध्यक्ष को जिताएगी. स्वार (Suar) और छानबे (Chhanbey) सीट पर उपचुनाव (Bypoll 2023) में भी गठबंधन के सहयोगी दल जीतेंगे. चुनाव में गड़बड़ी के आरोप पर उन्होंने कहा सपा को हारने का डर सता रहा है. इसलिए धांधली का विलाप कर रही है. पर्यटन मंत्री ने कहा कि चुनाव हारने से पहले सपा कारण तैयार कर लेती है. कभी ईवीएम, कभी पुलिस प्रशासन, कभी आयोग सवालों के घेरे में रहते हैं. अब समाजवादी पार्टी बहाने तैयार कर रही है.
पर्यटन मंत्री का सपा पर निशाना
पार्टी को मालूम है कि बीजेपी नगर निकाय में सफल हो रही है. अमेठी की घटना पर कहा कि जनप्रतिनिधि की बड़ी जिम्मेदारी होती है. अगर वह अपने आचरण को ठीक नहीं रखेगा तो जनता के बीच कैसे संदेश देगा. मुझे लगता है ये सब नहीं होना चाहिए था. भले कैसी परिस्थितियां होती लेकिन जनप्रतिनिधि को कानूनी दायरे में कार्रवाई करनी चाहिए थी. पीएफआई के सवाल पर जयवीर सिंह ने भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के खिलाफ व्यापक रूप से कार्रवाई हो रही है.
यूपी निकाय चुनाव के नतीजे 13 मई को होंगे जारी
केंद्र और प्रदेश की सरकार पीएफआई या अन्य प्रतिबंधित संगठन को किसी भी कीमत पर पनपने नहीं देगी. उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज (11 मई) को समाप्त हो गया है. पहले चरण की वोटिंग 4 मई को हुई थी. प्रत्याशी की किस्मत मतपेटियों में कैद हो चुकी है. अब 13 मई को मतगणना के बाद नतीजों का पता चलेगा.